Kanwar Yatra: खुला है दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे, आईजी बोले- Delhi और ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे से सफर करें लोग
Kanwar Yatra 2024 Delhi Meerut Expressway News सावन का दूसरा सोमवार और दो अगस्त की शिवरात्रि के चलते कांवड़ियों की भारी भीड़ हरिद्वार से आ और जा रही है। एक्सप्रेस-वे के एक रूट को कांवड़ यात्रियों के अधिक संख्या बढ़ने पर रखा जाएगा। वहीं एक रूट पर हल्के वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी। आईजी नचिकेता झा ने बताया कि अभी एक्सप्रेस-वे को बंद करने का विचार नहीं है।
जागरण संवाददाता, मेरठ। कांवड़ यात्रा को लेकर आमजन की परेशानी दूर करने के लिए पुलिस की योजना लगातार बदल रही है। शहर से दिल्ली को जोड़ने वाले दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर हल्के निजी वाहनों का संचालन जारी रहेगा। शहर के लोग एक्सप्रेस-वे से होकर दिल्ली और ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे (ईपीई) पर जा सकते हैं। इन्हीं मार्गों से वापस आ सकते हैं।
कांवड़ियों की संख्या बढ़ने के बाद एक्सप्रेस-वे की एक साइड में वाहनों का संचालन किया जाएगा। दूसरी साइड में कांवड़िये चलेंगे।
कांवड़ियों की संख्या बढ़ने पर एक साइड से चलते रहेंगे वाहन
आईजी नचिकेता झा ने बताया कि एक्सप्रेस-वे पर वाहनों का संचालन जारी रहेगा। कांवड़ियों के साथ-साथ आमजन की परेशानी को भी देखा जा रहा है। यदि कांवड़ियों की संख्या बढ़ती है, तब एक्सप्रेस-वे पर एक साइड में हल्के निजी वाहनों का संचालन किया जाएगा। फिलहाल एक्सप्रेस-वे को बंद करने की कोई योजना नहीं है।उधर, गाजियाबाद के अपर पुलिस उपायुक्त यातायात पीयूष सिंह ने बताया कि निजी हल्के वाहनों के लिए एक्सप्रेस-वे फिलहाल खुला रहेगा। कांवड़ियों के बढ़ने के बाद आगे निर्णय लिया जाएगा।
दिल्ली-देहरादून हाईवे पर बढ़ रही कांवड़ियों की संख्या
दिल्ली-देहरादून हाईवे पर कांवड़ियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रविवार को मेरठ की सीमा में 90 हजार कांवड़ियों ने प्रवेश किया। रविवार को हाईवे पर एक साइड में निजी हल्के वाहनों का संचालन जारी रहा। 30 जुलाई की रात से हाईवे पर चार पहिया वाहनों का संचालन बंद कर दिया जाएगा। तब दोनों साइड कांवड़ियों के हवाले कर दी जाएंगी।ये भी पढ़ेंः Weather Update: 24 घंटे में बदलेगा यूपी का मौसम, आज उमस रहेगी या मानसून की झमाझम बारिश ? पढ़ें ताजा अपडेट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।