Kapil Dev : मेरठ में बोले कपिल देव, T-20 क्रिकेट में भुवनेश्वर की स्विंग गेंदबाजी से खतरनाक कुछ भी नहीं
Kapil Dev in Meerut मेरठ कालेज में गुरुवार को आयोजित परिचर्चा में महान क्रिकेटर कपिल देव आकाश चोपड़ा अतुल वासन व अंजुम चोपड़ा ने हिस्सा लिया। पाकिस्तान से मिली पिछली हार पर कपिल देव ने कहा कि मैदान पर उतरने के बाद खिलाड़ी को अगला-पिछला कुछ याद नहीं रखना चाहिए।
By Jagran NewsEdited By: Parveen VashishtaUpdated: Thu, 20 Oct 2022 09:59 PM (IST)
मेरठ, जागरण संवाददाता। Kapil Dev मेरठ कालेज में गुरुवार शाम टी-20 विश्वकप पर आयोजित परिचर्चा में पहुंचे लीजेंड क्रिकेटर कपिल देव ने कहा कि टी-20 क्रिकेट में भुवनेश्वर कुमार की स्विंग गेंदबाजी से खतरनाक कुछ भी नहीं है। छोटे फार्मेट में गेंदबाजों की पिटाई भी खूब होती है, लेकिन पिटने पर परेशान होने की बजाय भुवी को अपनी स्विंग पर केंद्रित रहना होगा। यह बात उन्होंने कालेज के खेल प्रमुख डा. योगेश कुमार के प्रश्न के जवाब में ही कही। कपिल देव ने कहा कि भुवी जब तक स्विंग कर रहे हैं, उनसे अच्छा कोई गेंदबाज नहीं है।
आकाश चोपड़ा, अतुल वासन व अंजुम चोपड़ा भी पहुंचे
इस परिचर्चा में कपिल देव के साथ क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा, अतुल वासन व अंजुम चोपड़ा भी शामिल रहीं। कपिल देव ने कहा कि टी-20 क्रिकेट में किसी एक खिलाड़ी पर नहीं बल्कि पूरी टीम को बराबर योगदान देना होगा। इसमें कोई क्रिकेटर दो ओवर में हीरो या जीरो भी बन सकता है। पाकिस्तान से मिली पिछली हार पर कपिल देव ने कहा कि मैदान पर उतरने के बाद खिलाड़ी को अगला-पिछला कुछ याद नहीं रखना चाहिए। जीत के लिए नहीं बल्कि सर्वश्रेष्ठ देने के लिए जज्बे के साथ खेलना चाहिए।पहले टाप-चार में स्थान बनाने का रखें लक्ष्य
उन्होंने कहा कि भारतीय टीम को शुरुआत से ही टी-20 विश्व कप जीतने नहीं बल्कि टाप-चार में स्थान बनाने का लक्ष्य रखना चाहिए। कपिल ने कहा कि जब आपकी सोच बदलती है तो परिणाम भी बदलता है। भारतीय टीम की बल्लेबाजी सुधरी है। गेंदबाजी में और सुधार की जरूरत है। कपिल ने कहा कि हमारे खिलाड़ियों को जीत के विश्वास के साथ खेलने उतरना चाहिए।
बदला नहीं, बदलाव की भावना से खेलें : आकाश चोपड़ा
क्रिकेटर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा कि भारतीय टीम को पिछली हार के बदले की भावना से नहीं बल्कि बदलाव की भावना से खेलना चाहिए। आइपीएल के बाद भारतीय खिलाड़ियों के पास टी-20 का सबसे अधिक अनुभव है। विदेशी खिलाड़ियों के साथ आइपीएल में खेले भी हैं इसलिए सभी के खेल से वाकिफ भी हैं। इसलिए भारतीय टीम से टी-20 विश्व में जीत की उम्मीद ज्यादा है। आकाश चोपड़ा ने कहा कि टीम की बल्लेबाजी अच्छी है। केएल राहुल में मेरठ की 1857 की क्रांति की ही तरह टी-20 में भी क्रांति लाने की काबिलियत है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।