Kedarnath Dham Cloud Burst: 'दहशत में जागकर काटी रात, दो KM का रास्ता आठ घंटे में हुआ पूरा', मेरठ के परिवार ने बताई आपबीती
Kedarnath Dham Cloud Burst Update Meerut Family News केदारनाथ में बादल फटने के दौरान मेरठ के ब्रह्मपुरी का परिवार फंस गया था। वे सुरक्षित हैं लेकिन जो खाैफनाक रात परिवार ने गुजारी है उसे देखकर सभी सहम गए। पांच साथियों के साथ केदारनाथ से हरिद्वार पहुंचे यश ने बताया कि रस्से की सहायता से खाई व पर्वत पार कर जान बचाई।
जागरण संवाददाता, मेरठ। केदारनाथ दर्शन के लिए गए 40 से अधिक श्रद्धालुओं को वहां बादल फटने और सड़क बह जाने से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जयदेवी नगर के चार युवक केदारनाथ में सुरक्षित हैं। खरखौदा के गांव पांची निवासी तीन युवक समेत 30 से अधिक लोग अभी गौरीकुंड में फंसे हैं। गुरुवार देर रात अपने परिवार के साथ वापस आए ब्रह्मपुरी निवासी मोनू ने बताया कि बादल फटने की घटना के बाद दहशत में पूरी रात जागकर गुजारी पड़ी थी।
अपने पांच साथियों के साथ केदारनाथ से हरिद्वार सुरक्षित पहुंचे यश ने बताया कि 31 जुलाई को रात करीब आठ बजे जिस समय बादल फटा वह उससे सात किलोमीटर दूर थे। पुलिस ने आगे जाने से रोक दिया। रात वहीं पर टेंट में बिताई। इसके बाद एक दिन में करीब 35 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए रस्से की सहायता से पर्वत और खाई पार कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचे।
अचानक खराब होने लगा मौसम
ब्रह्मपुरी निवासी मोनू शर्मा अपनी पत्नी सुधा और दो बेटियों के साथ 28 जुलाई को हरिद्वार गंगा स्नान के लिए गए थे। यहां से वह केदारनाथ के लिए रवाना हुए। गौरीकुंड स्थित पार्किंग में बाइक खड़ी कर दंपती ने चढ़ाई की और 30 जुलाई को दर्शन कर वापस रवाना हुए। करीब आठ किमी चलने के बाद अचानक मौसम खराब हुआ और तेज आवाज के साथ पत्थर गिरने लगे। दशहत में आया परिवार पूरी रात जागता रहा और सुबह देखा तो करीब 20 मीटर सड़क बह गई थी। किसी प्रकार सुबह आठ बजे पहाड़ को पार करने के लिए प्रयास शुरू हुए और बचाव टीम की मदद से दो किमी लंबा रास्ता शाम चार बजे तक पूरा हुआ।मोनू ने बताया कि केदारनाथ पर गंगाजल का अभिषेक करने के लिए तमाम कांवड़ियां भी पैदल यात्रा कर रहे थे, लेकिन सड़क बह जाने से वह भी फंस गए। मोनू ने बताया कि यहां कांवड़ियों ने प्यास से बेहाल बच्चों को अपना गंगाजल पिलाया। सभी ने एक-दूसरे की मदद वहां से निकलने में की। अभी गौरीकुंड व अन्य स्थानों पर मेरठ के करीब 30 से अधिक लोग फंसे हैं।
केदारनाथ में खींची युवक की तस्वीर।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।