Move to Jagran APP

लांस नायक की बेटी की कार में दम घुटने से मौत, बाहर से शराब खरीदते हुए पकड़ा गया था सैन्यकर्मी, उसके बाद हुआ हादसा

मेरठ में सेना के लांस नायक की 3 वर्षीय बेटी की कार में दम घुटने से मौत हो गई। पड़ोसी सैन्यकर्मी नरेश कुमार ने बच्ची को अगवा कर कार में बैठाया और शराब के ठेके पर ले गया। वहां से सेना के जवानों ने नरेश को उठा लिया बच्ची कार में रह गई। परिजनों ने कार का शीशा तोड़कर बच्ची को निकाला लेकिन वह दम घुटने से मर चुकी थी।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Tue, 05 Nov 2024 11:03 PM (IST)
Hero Image
वर्तिका का फाइल फोटो और कंकर खेड़ा थाने में बच्चों की हत्या की तहरीर देते लांस नायक। जागरण
जागरण संवाददाता, मेरठ। रोहटा रोड पर सेना के लांस नायक की तीन वर्षीय बेटी की कार के अंदर दम घुटने से मौत हो गई। बच्ची को पड़ोसी सैन्यकर्मी घर के बाहर से खेलते हुए बच्ची को अगवा कर कार में बैठाकर शराब के ठेके पर लेकर आ गया था। 

वहां से सैन्यकर्मी को सेना के जवान उठाकर अपने साथ ले गए। बच्ची कार के अंदर ही रह जाने पर दम घुटने से मर गई। बच्ची की तलाश करते हुए परिजन कार तक पहुंचे। शीशा तोड़कर बच्ची को निकाला गया। उसके बाद पड़ोसी सैन्यकर्मी के खिलाफ कंकरखेड़ा थाने में मुकदमा कराया।

यह है पूरा मामला

थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि हरियाणा जींद के रहने वाले सोमवीर पुनिया मेरठ छावनी में लांस नायक पद पर तैनात हैं। वह कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के राजेश एन्क्लेव में रहते हैं। 

उनके पड़ोस में सेना में नायक पद पर तैनात नरेश कुमार परिवार संग रहते हैं। नरेश कुमार हिमाचल प्रदेश के विलासपुर के रहने वाले हैं। 30 अक्टूबर को सुबह साढ़े दस बजे सोमवीर की तीन वर्षीय बेटी वर्तिका अन्य बच्चों के संग खेल रही थी। 

नरेश कुमार अपनी कार में बैठा कर वर्तिका को साथ लेकर रोहटा रोड पर शराब के ठेके पर पहुंच गए। शराब के ठेके के पास नरेश ने कार को लॉक कर दिया। वर्तिका कार के अंदर थी। उसके बाद ठेके से शराब खरीदारी करने चला गया। 

इसी बीच बाहर से शराब खरीदते देखकर नरेश को सेना की फोर्स ने पकड़ लिया। उसे वह अपने साथ कार में बैठाकर ले गए, दोपहर 12:40 पर नरेश को ड्यूटी ज्वानिंग करा दी गई। 

इसी बीच दोपहर तक वर्तिका का पता नहीं चलने पर परिजनों ने तलाश शुरू कर दी। आसपास के लोगों ने सोमवीर के स्वजन को बताया कि वर्तिका को नरेश कुमार अपनी कार में बैठाकर ले गए। तभी कॉलोनी के लोगों ने नरेश की कार को ढूंढना शुरू किया। 

करीब दो बजे कार को रोहटा रोड पर शराब ठेके के पास देखा गया। उसके अंदर वर्तिका आगे की सीट पर लेटी हुई थी। शीशा तोड़कर वर्तिका को बदहवास हालत में बाहर निकाला गया। परिजन उसे उठाकर निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। 

इसके बाद सोमवीर ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम करा दिया। रिपोर्ट में सामने आया कि दम घुटने से बच्ची की मौत हुई है। ड्यूटी खत्म होने के बाद नरेश अपनी कार को उठाकर घर ले गया। मंगलवार को सोमवीर ने नरेश के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया।

अभी तक पुलिस की जांच में पता चला कि खेलते हुए बच्ची को नरेश कार में बैठाकर ले गया था। बच्ची को कार के अंदर लॉक कर शराब लेने लगा। तभी सेना की फोर्स से उसे पकड़ लिया। उसके बाद वह कार के अंदर बंद बच्ची को भूल गया। 

हालांकि, शाम के समय उसे बच्ची और कार की याद आई, तब तक बच्ची का परिवार भी कार को ढूंढ चुका था। करीब तीन घंटे बच्ची कार के अंदर होने पर दम घुटने से मौत हो गई। गैर इरादतन हत्या में नायक नरेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

-शुचिता सिंह, सीओ दौराला

दो घंटे तक संघर्ष के बाद तड़प-तड़प का बच्ची ने तोड़ा दम

बलेनो के अंदर शीट से लेकर शीशे तक बच्ची के संघर्ष के निशान थे। बच्ची रोते हुए बार बार खिड़की के शीशे पर हाथ मार रही थी। उसकी आंखों से आंसू झर-झर बह रहे थे। कार की सीट भी पसीने और आंसू से गीली हो गई थी। 

फोरेसिंक जांच के एक्सपर्ट मान रहे हैं कि ऐसे हालात में बच्ची ने करीब दो घंटे तक राेते हुए संघर्ष किया है। कार बीच बाजार में होने की वजह से अंदर से बच्ची की आवाज बाहर तक नहीं आ सकी। बच्ची ने तड़प-तड़प की कार के अंदर सीट पर दम तोड़ दिया।

बच्ची को घर से कार में बैठाकर क्यों लाया था रमेश?

घटना को सात दिन का समय बीत गया। उसके बाद अभी तक पुलिस इस नतीजे तक नहीं पहुंच पाई कि नायक नरेश बच्ची को कार में बैठाकर क्यों लाया था। नरेश के भी दो बच्चे है, वह अपने बच्चों को कार में बैठाकर नहीं लाया। 

नरेश ने पुलिस को बताया कि बच्ची घर के बाहर खेलते खेलते कार में बैठने की जिद कर रही थी। अभी तक नरेश से पुलिस ने थाने लाकर पूछताछ नहीं की है। बच्ची के पिता सोमवीर का कहना है कि उनकी बच्ची को अगवा कर हत्या की गई है। हत्या के पीछे नरेश का मंशा क्या थी? पुलिस उससे जानकारी जुटाए, ताकि पूरे मामले से पर्दा उठ सके।

यह भी पढ़ें: युवक ने भरे बाजार में चप्पल से पीटा, आहत युवती ने कर ली आत्महत्या; इस बात पर हुई थी लड़ाई!

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।