'मृ़त्युंजय' में सजीव हो उठा सूर्य पुत्र कर्ण का जीवन
सूर्य पुत्र कर्ण के बाल्यकाल से लेकर जीवन के सभी उतार-चढ़ाव को वियर्ड थियेटर ग्रुप दिल्ली द्वारा नाटक मृत्युंजय के माध्यम से दर्शाया गया।
By Edited By: Updated: Mon, 14 Oct 2019 10:00 AM (IST)
मेरठ,जेएनएन। सूर्य पुत्र कर्ण के बाल्यकाल से लेकर जीवन के सभी उतार-चढ़ाव को वियर्ड थियेटर ग्रुप दिल्ली द्वारा नाटक 'मृत्युंजय' के माध्यम से दर्शाया गया। इसमें कर्ण बने कलाकार सुमित अरोरा ने कर्ण के जीवन को सजीव कर दिखाया। भारतीय जन नाट्य संघ इप्टा के पांचवें नाट्य समारोह रंगोत्सव-2019 का आगाज तीसरे दिन रविवार को अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शूटर स्वर्ण पदक विजेता दादी चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर ने दीप जलाकर किया। साथ ही इप्टा के चार दिवसीय नाट्य समारोह के नाट्य मंचन की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि फिल्मों के दौर में लोग नाटक परंपरा को भूलते जा रहे हैं, लेकिन यह हमारी संस्कृति की सही पहचान है। इन्हें लुप्त होने से बचाना जरूरी है। वहीं सांई बाबा सीरियल में बाबा का किरदार निभाने वाले मुकुल नाग ने रंगोत्सव में शिरकत कर सभी कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। नाट्य समारोह की दूसरी प्रस्तुति भाव आर्ट्स दिल्ली की अत्याचारी नारी रही। जिसका निर्देशन विरल आर्य ने किया। नाटक में समाज की दूसरी ही तस्वीर सामने आई, जिसमें लड़कियां लड़कों को छेड़ती हैं और उनके चेहरे पर तेजाब डालती हैं। यह आधुनिक नारी की तस्वीर है, जो अब अत्याचार सहने को तैयार नहीं है। कार्यक्रम के अंत में शूटर दादी चंद्रो और प्रकाशी तोमर को संस्था की ओर से लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। वहीं मुकुल नाग को अभिनय के क्षेत्र में सराहनीय कार्यों के लिए मेरठ रत्न अवार्ड से नवाजा गया। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष केपी सिंह, शांति वर्मा, केके शर्मा, विजय भोला, ओडी राजपूत, संजीव मलिक और वीके डोभाल भी उपस्थित रहे। एक सवाल के जवाब ने बदला जीवन मैं अपना काम पूरी श्रद्धा और सबुरी से करूंगा। यह उस सवाल का जवाब था जब रामानंद सागर ने मुझसे यह पूछा था कि मेरे साईं बाबा किरदार के लिए क्या योजना है। जवाब सुनते ही उनका जवाब हां में था और साई बाबा का रोल मुझे मिल गया। इसके बाद सागर फिल्म्स के साथ कृष्ण सीरियल में सुदामा का किरदार भी मिला, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया। इसके अलावा गंगाजल, फैंटम, कंपनी, मस्त और सट्टा जैसी फिल्मों में भी काम करने का मौका मिला। अभी कुछ नए प्रोजेक्ट पर भी काम चल रहा है। - मुकुल नाग, कलाकार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।