Move to Jagran APP

Liquor Smuggling in UP: उत्तर प्रदेश में एम्बुलेंस से शराब की तस्करी, बागपत में पुलिस व आबकारी विभाग से मुठभेड़ में दो तस्कर घायल

Liquor Smuggling in UP बागपत में पुलिस के साथ आबकारी विभाग की टीम को वाहनों की चेकिंग के दौरान लखनऊ के नम्बर की एम्बुलेंस में बड़ी मात्रा में शराब मिली। शराब के तस्कर हरियाणा से शराब ला रहे थे। लखनऊ की एम्बुलेंस से तस्करी की शराब लाई जा रही थी।

By Dharmendra PandeyEdited By: Updated: Thu, 01 Apr 2021 11:37 AM (IST)
Hero Image
लखनऊ के नम्बर की एक एम्बुलेंस में बड़ी मात्रा में शराब मिली।
लखनऊ, जेएनएन। गांव की सरकार के चुनाव में जीत दर्ज करने को लेकर प्रत्याशी हर तरह के दांव लगा रहे हैं। इस दौरान शराब की खपत भी काफी बढ़ी है और मिलावटी शराब के साथ तस्करी की शराब की शराब ने भी गति पकड़ ली है। सरकारी की सख्ती के बीच में शराब की तस्करी में एम्बुलेंस का भी प्रयोग किया जा रहा है।

बागपत में गुरुवार को पुलिस के साथ आबकारी विभाग की टीम को वाहनों की चेकिंग के दौरान लखनऊ के नम्बर की एक एम्बुलेंस में बड़ी मात्रा में शराब मिली। शराब के तस्कर हरियाणा से शराब ला रहे थे। लखनऊ की एक एम्बुलेंस से तस्करी की शराब लाई जा रही थी। बागपत में आज पुलिस तथा आबकारी विभाग की टीम के साथ मुठभेड़ में दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया। यहां के यमुना खादर में शराब तस्करों से मुठभेड़ के दौरान एक शराब तस्कर को गोली लगी है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने यहां दो तस्करों को गिरफ्तार करने के साथ तस्करी कर लाई जा रही 55 पेटी शराब को बरामद किया।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नजदीक आते ही उत्तर प्रदेश में हरियाणा से बड़ी मात्रा में शराब की तस्करी शुरू हो गई है। यूपी-हरियाणा बार्डर की निवाड़ा चौकी पर पुलिस और आबकारी की टीम संयुक्त रूप से चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान हरियाणा की ओर से आई एंबुलेंस को रोकने का इशारा किया तो शराब तस्कर एंबुलेंस को छोड़कर फरार हो गए। घेराबंदी की गई तो यमुना खादर में शराब तस्करी के आरोपितों ने पुलिस व आबकारी टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई तो शराब तस्करी के आरोपित के पैर में गोली लगी। वह जमीन पर गिर गया।

कोतवाली प्रभारी एनएस सिरोही ने बताया कि शराब तस्करी के आरोपित घायल सिकन्दर सिंह पुत्र देवीलाल निवासी सावा डेरी नार्थ दिल्ली को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सिकंदर के साथी संदीप शर्मा निवासी बिहार को भी गिरफ्तार किया गया। उनके पास से तमंचा, कारतूस, खोखा तथा एम्बुलेंस में 55 पेटी अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का बरामद हुई है।  

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।