Move to Jagran APP

Lok Sabha Election: मेरठ संसदीय सीट पर लोकसभा चुनाव का ये रहेगा कार्यक्रम, 2,758 बूथ पर मत डालेंगे मतदाता

Lok Sabha Election In Meerut Latest News In Hindi चुनाव के लिए 28 मार्च से शुरू होगा नामांकन। चार अप्रैल होगी नामांकन की अंतिम तिथि। मेरठ-हापुड़ लोकसभा संसदीय सीट पर 19.89 लाख मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग। डीएम दीपक मीणा ने जिले के लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण करने में अपना सहयोग प्रदान करें।

By Rajendra Sharma Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 17 Mar 2024 09:57 AM (IST)
Hero Image
Lok Sabha Election: मेरठ में 26 अप्रैल को मनेगा लोकतंत्र का उत्सव।
जागरण संवाददाता, मेरठ। मेरठ-हापुड़ लोकसभा संसदीय सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा। मेरठ-हापुड़ लोकसभा संसदीय सीट पर 19.89 लाख से अधिक मतदाता अबकी बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव के लिए नामांकन 28 मार्च से शुरू होगा और 4 जून को मतगणना होगी। शनिवार को डीएम ने कलक्ट्रेट स्थित कार्यालय में प्रेसवार्ता कर चुनाव कार्यक्रम को लेकर जानकारी दी।

जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम दीपक मीणा ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों, सुरक्षा-व्यवस्था, कुल मतदाता के साथ ही चुनाव के लिए होने वाले नामांकन से लेकर मतगणना तक के बारे में जानकारी दी। बताया कि चुनाव की घोषणा होने के साथ ही आचार-संहिता भी तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।

28 मार्च से शुरू होगी प्रक्रिया

मेरठ-हापुड़ लोकसभा संसदीय सीट पर चुनाव के लिए नामांकन की पूरी प्रक्रिया कलक्ट्रेट परिसर स्थित डीएम कोर्ट में होगी। निर्वाचन की अधिसूचना आगामी 28 मार्च को जारी की जाएगी। अधिसूचना के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष कराने के लिए 33 उड़न दस्ते टीमें व 21 स्थायी निगरानी टीमों के साथ 19 चेकपोस्ट जिले में बनायी हैं। जिले में सातों दिन 24 घंटे कंट्रोल रूम संचालित रहेगा। जिसके नंबर-1950 एवं 0121-2664134 संचालित रहेंगे।

इस दौरान एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, सीडीओ नुपूर गोयल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंघला, एडीएम प्रशासन बलराम सिंह व सिटी मजिस्ट्रेट अनिल कुमार भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Election: बरेली और आंवला सीट के लिए 12 अप्रैल से नामांकन, कहां से जमा होगा प्रत्याशी का पर्चा और जमानत राशि, डीएम ने दी जानकारी

मेरठ के मतदाता चुनेंगे चार सांसद

जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों के 26.72 लाख से अधिक मतदाता अपने सांसदों को चुनेंगे। मेरठ जिले के मतदाताओं को चार सांसदों को वोट करने का मौका मिलेगा। इनमें सिवालखास के मतदाता बागपत, सरधना के मुजफ्फरनगर व हस्तिनापुर के मतदाता बिजनौर सांसद के चुनाव के लिए वोट करेंगे। जबकि जिले की किठौर, मेरठ कैंट मेरठ शहर, मेरठ दक्षिण व हापुड़ विधानसभा के मतदाता मेरठ-हापुड़ संसदीय सीट के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

ये भी पढ़ेंः साली संग किया पति ने डांस तो पत्नी ने फेंक कर मारी सैंडल, देवर ने खींची चादर टूट गया परिवार, परामर्श केंद्र में पहुंचे अजब गजब मामले

यह रहेगा मेरठ संसदीय सीट पर चुनाव का कार्यक्रम

  • निर्वाचन की अधिसूचना-28 मार्च।
  • नामांकन की अंतिम तिथि-4 अप्रैल।
  • नामांकन पत्रों की जांच-5 अप्रैल।
  • नाम वापसी की अंतिम तिथि-8 अप्रैल।
  • मतदान की तारीख-26 अप्रैल।
  • मतगणना की तारीख-4 जून।

जिले में कुल मतदाता

विधानसभा- मतदाता

सिवालखास-3,42,518

सरधना -3,68,030

हस्तिनापुर-3,50,192

किठौर-3,67,504

मेरठ कैंट- 4,36,527

मेरठ शहर- 3,13,542

मेरठ दक्षिण-4,93,755

जिले में कुल मतदाता 26,72,068

मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट के मतदाता 

किठौर-3,67,504

मेरठ कैंट- 4,36,527

मेरठ शहर- 3,13,542

मेरठ दक्षिण-4,93,755

हापुड़ विस-3,77,934

थर्ड जेंडर-138

कुल मतदाता-19,89,262

लोस क्षेत्र में कुल मतदान केंद्र-756

लोस क्षेत्र में कुल मतदेय स्थल-2042

भामाशाह पार्क से रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां

लोकसभा चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां भामाशाह पार्क (पूर्व नाम विक्टोरिया पार्क) से रवाना होंगी। वहीं, चुनाव के बाद अबकी बार मतगणना मोदीपुरम स्थित कृषि विश्वविद्यालय में होगी।

जिले में 2,758 बूथ पर होगा मतदान

जिले में मतदान के लिए कुल 1,169 केंद्र बनाए गए हैं। जबकि 2,758 केंद्रों पर वोट पड़ेंगे।

वर्ष-2019 में हुआ था 64.43 प्रतिशत मतदान

मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट पर वर्ष-2019 में कुल 64.43 प्रतिशत मतदान हुआ था। अबकी बार पिछले चुनाव के मतदान प्रतिशत को पीछे छोड़कर वर्ष-2024 में नया रिकार्ड बनाने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए मतदाताओं को प्रेरित किया जाएगा। - दीपक मीणा, जिला निर्वाचन अधिकारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।