लोकमत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के पास से नये नोटों की नकली करेंसी बरामद
क्राइम ब्रांच की टीम ने एक कार की चेकिंग के दौरान उसमें सवार दो युवकों से नौ लाख रुपए की नई करेंसी बरामद की है। जांच-पड़ताल में यह करेंसी नकली निकली।
By Ashish MishraEdited By: Updated: Sat, 24 Dec 2016 03:54 PM (IST)
मेरठ(जेएनएन)। क्राइम ब्रांच की टीम ने एक कार की चेकिंग के दौरान उसमें सवार दो युवकों से नौ लाख रुपए की नई करेंसी बरामद की है। जांच-पड़ताल में यह करेंसी नकली निकली। आरोपियों ने उन्हें बताया कि वह नोट स्कैन कर इसे तैयार करते हैं। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है।
पकड़े गए आरोपियों के नाम मोहम्मद खुशी गांधी निवासी जेई गांव और तौसीफ हैं।मोहम्मद खुशी गांधी नेशनल लोकमत पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष है और किठौर विधानसभा का कैंडिडेट भी है।पूछताछ में खुलासा हुआ कि पकड़े गए आरोपी नकली नोट छापने और सप्लाई का काम करते हैं। क्राइम ब्रांच ने जेई गांव में दबिश देकर मोहम्मद खुशी के यहां से भारी मात्रा में नकली करेंसी बरामद की। क्राइम ब्रांच ने करीब 9 लाख रुपए की नकली करेंसी बरामद की, जो नए 2000 रुपए के नोट के रूप में थी। यहां से क्राइम ब्रांच की टीम ने एक स्कैनर, रंगीन प्रिंटर और नकली नोट छपाने में यूज किए जा रहे अन्य उपकरण अपने कब्जे में ले लिए हैं।पढ़ें- अजब गजबः 40 साल पहले सर्पदंश से मर चुकी महिला घर लौटी
क्राइम ब्रांच की टीम पकड़े गए आरोपियों को साथ लेकर दबिश दे रही है।बताया जा रहा है कि पूछताछ में ऐसे कुछ और स्थानों का खुलासा हो सकता है जहां नकली नोट छापे जा रहे हैं। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह गांवों में इन नकली नोटों की सप्लाई करते हैं। पुराने 1000 और 500 रुपए के नोट लेकर वह बदले में यह नकली नोट ग्रामीणों को देते थे।अभी तक कितने नोट और कहां-कहां इन्होंने सप्लाई किए इसकी जानकारी भी टीम जुटा रही है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी पहले भी जेल जा चुके हैं।मोहम्मद खुशी के बारे में बताया जा रहा है कि वह तेल कारोबारी के यहां हुई डकैती की घटना में शामिल था।
क्राइम ब्रांच की टीम पकड़े गए आरोपियों को साथ लेकर दबिश दे रही है।बताया जा रहा है कि पूछताछ में ऐसे कुछ और स्थानों का खुलासा हो सकता है जहां नकली नोट छापे जा रहे हैं। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह गांवों में इन नकली नोटों की सप्लाई करते हैं। पुराने 1000 और 500 रुपए के नोट लेकर वह बदले में यह नकली नोट ग्रामीणों को देते थे।अभी तक कितने नोट और कहां-कहां इन्होंने सप्लाई किए इसकी जानकारी भी टीम जुटा रही है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी पहले भी जेल जा चुके हैं।मोहम्मद खुशी के बारे में बताया जा रहा है कि वह तेल कारोबारी के यहां हुई डकैती की घटना में शामिल था।
पढ़ें- नोटबंदीः कुंडा कोतवाल के भतीजे के खाते में पहुंचा आठ करोड़
क्राइम ब्रांच को इंडीवर गाड़ी में करीब 4.5 करोड़ रुपए होने की सूचना थी।इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने अपनी घेराबंदी कर दी थी।जब सूचना मिली की इंडीवर गाड़ी कमिश्नर चौराहे की ओर आ रही है तो वहां घेराबंदी कर दी गई।इंडीवर गाड़ी दिखाई देने पर उस ओर का ट्रैफिक रोक दिया गया, जिससे गाड़ी आगे नहीं बढ़ सकी।
क्राइम ब्रांच को देखकर इंडीवर में सवार दोनों आरोपियों ने भागने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली।
क्राइम ब्रांच को इंडीवर गाड़ी में करीब 4.5 करोड़ रुपए होने की सूचना थी।इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने अपनी घेराबंदी कर दी थी।जब सूचना मिली की इंडीवर गाड़ी कमिश्नर चौराहे की ओर आ रही है तो वहां घेराबंदी कर दी गई।इंडीवर गाड़ी दिखाई देने पर उस ओर का ट्रैफिक रोक दिया गया, जिससे गाड़ी आगे नहीं बढ़ सकी।
क्राइम ब्रांच को देखकर इंडीवर में सवार दोनों आरोपियों ने भागने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली।
पढ़ें- ताजनगरी में एक पिता ने सात बेटियों को बना दिया राष्ट्रीय पहलवानपढ़ें- अति पिछड़ी जातियों को अब एससी के समान सुविधा, निर्देश जारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।