Move to Jagran APP

इंस्टाग्राम पर मिला खोया हुआ भैंसा, मालिक ने दर्ज कराई रिपोर्ट तो पुलिस काट रही चक्कर… आठ दिन बाद फिर आएगी!

बुलंदशहर के गुलावठी थाना क्षेत्र के गांव कैथला से एक वर्ष पूर्व चोरी हुआ भैंसा मवाना के गांव खेड़ी मनिहार में किसान के पास मिला। पीड़ित मोहित पुत्र रोहताश ने पुलिस को सूचना दी थी और इंस्टाग्राम पर भैंसे का फोटो देखकर अपना भैंसा पहचान लिया। पुलिस ने किसान को भैंसा बेचने वाले व्यक्ति को बुलाने के लिए आठ दिन का समय दिया और पीड़ित के साथ लौट गई।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Thu, 07 Nov 2024 05:30 AM (IST)
Hero Image
एक माह पूर्व पीड़ित ने संबंधित थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
जागरण संवाददाता, मेरठ। बुलंदशहर के गुलावठी थाना क्षेत्र के गांव कैथला से एक वर्ष पूर्व चोरी हुआ भैंसा मवाना के गांव खेड़ी मनिहार में किसान के पास मिला। पीड़ित व गुलावठी पुलिस गांव पहुंची, जहां किसान ने भैंसा शामली के मुस्लिम से खरीदने की जानकारी दी। इस पर पुलिस किसान को भैंसा बेचने वाले व्यक्ति को बुलाने की बात कह आठ दिन का समय देकर लौट गई।

यह है पूरा मामला

गुलावठी के गांव कैथला निवासी मोहित पुत्र रोहताश का भैंसा एक वर्ष पूर्व चोरी हो गया था। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी थी। मवाना के गांव निलोहा के एक कार्यक्रम में भैंसे का फोटो इंस्टाग्राम पर डाला गया था। पीड़ित ने अपना भैंसा पहचान लिया। 

एक माह पूर्व पीड़ित ने संबंधित थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई। सोमवार को गुलावठी थाने के दारोगा सुशील कुमार, अंडर ट्रेनिंग दारोगा अजय व एक सिपाही पीड़ित के साथ थाना मवाना पहुंचे और उसके बाद गांव खेड़ी मनिहार में गए। जहां किसान परविंद्र भैंसा बुग्गी से सेंटर पर गन्ना डालने जा रहा था। 

मोहित ने अपना भैंसा पहचान लिया। इस बाबत दारोगा ने किसान से मामले में पूछताछ की तो उसने उक्त भैंसा शामली निवासी भूरा से खरीदने की जानकारी दी। इस दौरान लोग जमा हो गए। 

ग्रामीणों के कहने पर पुलिस किसान को भैंसा बेचने वाले व्यक्ति को बुलाने की बात कह और आठ दिन बाद पुन: आकर भैंसा ले जाने की कहते हुए पीड़ित समेत लौट गई।

सहारनपुर में पशुशाला से दो भैंस चोरी

सहारनपुर। बिहारीगढ़ कस्बे में सोसायटी वाले मार्ग पर बीती रात चोर एक पशुपालक की पशुशाला में दो भैंस चोरी कर ले गए। सुबह होने पर भैंसों के रस्से कटे देख होश उड़ गए। काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। 

कस्बे में पशु चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। एक सप्ताह पूर्व रामगढ़ से दो भैंस चोरी होने की घटना का अभी राजफाश भी नहीं हुआ है। इसी बीच कस्बे से जाने वाले सोसाइटी वाले मार्ग पर अनिल पाल की मंगलवार देर रात दो भैंस रस्से काटकर चोरी कर ली गईं। 

पीड़ित पशुपालकों ने भैंस पाल रखी हैं। उनकी पशुशाला में करीब 50 से अधिक भैंसे हैं।  सुबह दूध निकालने के लिए पहुंचा तो खूंटों पर रस्से कटे देख उसके होश उड़ गए। पीड़ित ने इधर-उधर काफी तलाश किया, लेकिन भैंसों का कोई सुराग नहीं मिल सका। 

पीड़ित के मुताबिक, भैंसों की कीमत करीब दो लाख रुपये बताई जा रही है। थानाध्यक्ष जावेद खान ने बताया कि अभी तक तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की बात कही है।

यह भी पढ़ें: मेले में आया 23 करोड़ का भैंसा, खाता है अंडा-दूध और काजू-बादाम; सीमन निकालने के लिए रबड़ की भैंस… देखने वालों की लगी भीड़

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।