Meerut News: पांचवी मंजिल से कूदकर विवाहित ने की आत्महत्या, मजिस्ट्रेट और फॉरेंसिक टीम ने की पड़ताल
Woman Suicide Case Meerut News मेरठ के ईडन गार्डन कॉलोनी में एक विवाहिता ने पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मजिस्ट्रेट और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में पता चला कि महिला मानसिक रूप से परेशान थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को किसी भी प्रकार की तहरीर नहीं दी है।
जागरण संवाददाता, मोदीपुरम/मेरठ। पल्लवपुरम में हाईवे स्थित ईडन गार्डन कॉलोनी में रविवार सुबह कॉलोनी की पांचवी मंजिल के फ्लैट से कूद कर एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली। विवाहिता द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना पर मृतका के स्वजन और कॉलोनी के लोग हैरान रह गए। मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस, मजिस्ट्रेट और फोरेंसिंक टीम ने मुआयना कर जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम गृह भेजा है।
पल्लवपुरम एसओ मुनेश सिंह ने बताया कि बागपत के थाना रमाला क्षेत्र में गांव कादेड़ा निवासी रितिक की शादी 2 वर्ष पूर्व शामली में बुढ़ाना मोड स्थित खंजापुर गांव निवासी रिया से हुई थी। रितिक खेती करता है। पुलिस के मुताबिक कुछ दिन पहले किसी रिया का गर्भपात हो गया था। जिस वजह से वह मानसिक रूप से परेशान थी। कुछ दिन पहले रिया ससुराल में भी छत से भी गिरी थी। जिस वजह से उसकी रीड की हड्डी में चोट लगी थी। इसी चोट का इलाज उसका पति मेरठ के डॉक्टर से कर रहा था।
रितिक बुआ के घर इलाज के लिए आया था
दो दिन पहले इलाज के लिए ही रितिक पत्नी रिया को लेकर अपनी बुआ के घर पल्लवपुरम क्षेत्र की ईडन गार्डन कॉलोनी में पहुंचा था। बुआ सविता पत्नी रामवीर फौजी का फ्लैट पांचवी मंजिल पर है। शनिवार देर रात करीब 12:00 बजे तक रिया ने खाना खाने के बाद अपनी बुआ सास से बातचीत की थी। तब भी वह मानसिक तौर पर परेशान थी। बुआ सास ने उसे काफी समझाया भी था।सुबह मॉर्निंग वॉक को निकले लोगों ने देखा शव
रविवार सुबह जब कॉलोनी के लोग मॉर्निंग वॉक को अपने घरों से चले तो उन्होंने पार्किंग के बीच में खाली जगह पर फर्श पर खून से लथपथ विवाहिता को पड़ा देखा। इसके बाद कॉलोनी के लोगों ने सभी फ्लैट में फोन कर जानकारी दी। रिया की बुआ भी ऊपर से नीचे आई। जिन्होंने उसकी शिनाख्त की। कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। जिसके बाद पल्लवपुरम एसओ, मजिस्ट्रेट और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची, जहां घटनास्थल का मुआयना कर जांच पड़ताल की।
ये भी पढ़ेंः Mathura News: कृपालु महाराज की पुत्री विशाखा त्रिपाठी की सड़क हादसे में मृत्यु, यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुई दुर्घटना
ये भी पढ़ेंः जब भी ताजमहल देखता हूं वाह-वाह कर उठता हूं...अनिल कपूर ने पत्नी सुनीता के साथ देखा Taj Mahal
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।