Move to Jagran APP

Martyr Abhinav Chaudhary Meerut: अभिनव के भावुक पिता बोले- जल्दी घर आ जा, अब तो मेरी दो बेटियां ही हैं

बेटे को खो चुके भावुक पिता सत्येंद्र ने विलाप करते हुए बहू से कहा कि जल्दी घर लेकर आजा अब तो मेरी दो बेटियां ही बची मेरे पास। अब तू भी कीकू (अभिनव की छोटी बहन मुद्रिका) की तरह मेरी बेटी ही है। इसके बाद वे रो पड़े।

By Prem Dutt BhattEdited By: Updated: Sat, 22 May 2021 12:30 AM (IST)
Hero Image
शहीद अभिनव चौधरी के पार्थिव शरीर संग आईं पत्नी सोनिका, ससुर फोन पर बात कर रो पड़े।
मेरठ, जेएनएन। Martyr Abhinav Chaudhary शहीद स्क्वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी की पत्नी सोनिका अरमानों का आंगन सजा पातीं इससे पहले ही नियति ने उनका उजाला छीन लिया। सोनिका 17 महीने की शादी में महज नौ महीने ही अभिनव के साथ रह सकीं। शुक्रवार को शहीद अभिनव के पार्थिव शरीर के साथ ही वह सूरतगढ़ से रवाना हुई और मेरठ पहुंचीं। रास्ते में ससुर सत्येंद्र ने बहू से फोन पर बात की तो फफक पड़े। बेटे को खो चुके सत्येंद्र ने विलाप करते हुए बहू से कहा कि जल्दी घर लेकर आजा, अब तो मेरी दो बेटियां ही बची मेरे पास। अब तू भी कीकू (अभिनव की छोटी बहन मुद्रिका) की तरह मेरी बेटी ही है। यह कहकर वह फूट-फूट कर रो पड़े और बोले कितने (कम) दिन साथ रहे दोनों।

सितंबर में साथ गई थीं सोनिका

23 दिसंबर 2019 को अभिनव व सोनिका की सगाई हुई थी और 25 दिसंबर को विवाह। उस समय सोनिका फ्रांस में मास्टर आफ साइंस कर रही थीं। इसलिए शादी के बाद अभिनव पठानकोट और सोनिका वापस फ्रांस चली गई थीं। सोनिका पिछले साल सितंबर में ही कोर्स पूरा कर लौटी थीं। उसी समय अभिनव भी छुट्टी लेकर मेरठ आए थे और दोनों साथ में सूरतगढ़ गए थे। तब से सोनिका अभिनव के साथ ही रह रही थीं और अब इस महीने दोनों वापस घर आने की तैयारी में थे। सोनिका दो बहनों व एक भाई में सबसे बड़ी हैं। अभिनव का ननिहाल गाजियाबाद के भिक्कनपुर गांव में है। उनके एक मामा भी फौज में हैं। अभिनव की मां सत्या गृहिणी हैं और छोटी बहन मुद्रिका प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही हैं।

विधायक ने दी सांत्वना

पिता सत्येंद्र चौधरी प्रापर्टी का काम करते हैं। शुक्रवार को विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल बेटे की शहादत पर सांत्वना देने उनके घर पहुंचे। मिग-21 विमान को बंद करने की मांग पर विधायक ने कहा कि सरकार पुराने विमानों को हटाने के लिए ही नए विमानों का बेड़ा तैयार कर रही है। इसमें समय लग सकता है लेकिन इस तरह हमारे युवाओं का जाना भी ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि परिवार की मांग के विषय में वह केंद्र सरकार को पत्र लिखेंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।