Move to Jagran APP

मेरठ-करनाल हाईवे पर धुंध के कारण हादसा: बोलेरो ने भैंसा-बुग्गी में मारी टक्कर, कई वाहन आपस में भिड़े

Meerut News मेरठ-करनाल हाईवे पर धुंध के कारण दृश्यता काफी कम थी। रात से पड़ रही धुंध मंगलवार सुबह और बढ़ गई। जिससे सड़कों पर वाहन रेंगकर चल रहे थे। एक किसान अपनी भैंसा बुग्गी से सड़क पार कर रहा था। तभी गोटका गांव के सामने पुलिस लिखी बोलेरो आ गई और टकरा गई। इस हादसे में घायल किसान ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Tue, 19 Nov 2024 01:04 PM (IST)
Hero Image
धुंध में मेरठ−करनाल हाइवे पर हुए हादसे।
जागरण संवाददाता, सरधना/मेरठ। सरूरपुर थाना क्षेत्र के मेरठ-करनाल हाईवे पर अत्यधिक धुंध के चलते एक बोलेरो ने गोटका गांव के सामने भैंसा-बुग्गी में टक्कर मार दी। जिसमें भैंसा मर गया और किसान कई फुट हवा में उछलकर नीचे जमीन पर गिरकर गंभीर घायल हो गया। अस्पताल ले जाते समय किसान ने दम तोड़ दिया।

उधर, हादसे के बाद पीछे चल रहे चार ट्रक आपस में टकरा गए। शोर-शराबा होने पर आसपास के खेत में काम कर रहे किसानों का आता देख आरोपित चालक बोलेरो को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। वहीं, घायल किसान को एंबुलेंस की सहायता से मेरठ के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। बोलेरो के आगे शीशे पर पुलिस लिखा हुआ था।

रात से ही पड़ रही थी धुंध

सोमवार रात से ही धुंध पड़नी शुरू हो गई थी। अगले दिन मंगलवार सुबह अत्यधिक धुंध होने के चलते दृश्यता कम थी। जिससे सड़क पर चल रहे वाहन सही से नहीं दिख रहे थे। उसी दौरान गोटका निवासी सुखबीर सिंह पुत्र बल्लू भैंसा-बुग्गी पर सवार होकर खेत में जाने के लिए सड़क पार कर रहा था। तभी मेरठ की तरफ से आ रही बोलेरो ने भैंसा-बुग्गी में टक्कर मार दी।

आसपास के ग्रामीणों के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी कि भैंसा मौके पर मर गया और किसान कई फुट हवा में उछलकर गंभीर घायल हो गया। तभी हादसे के बाद पीछे चल रहे चार ट्रक भी आपस में भिड़ गए। हालांकि, इस दौरान ट्रक में सवार कोई भी घायल नहीं हुआ।

शाेर के बाद मौके पर पहुंचे किसान, बोलेरो चालक गाड़ी छोड़कर भागा

शोर-शराबा होने पर आसपास के किसान मौके पर पहुंच गए और चालक बोलेरो छोड़कर फरार हो गया। वहीं, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की सहायता से घायल किसान को मेरठ के अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां किसान ने दम तोड़ दिया। सरूरपुर थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया कि अस्पताल में किसान की उपचार के दौरान मौत हो गई है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

ये भी पढ़ेंः दुष्कर्म पीड़िता 13 वर्षीय किशोरी ने बेटी को दिया जन्म, राधा स्वामी सत्संग व्यास आश्रम का सेवादार है आरोपित

ये भी पढ़ेंः UP News: दुल्हन पक्ष की लड़की को रसगुल्ला न देने पर बरातियों-घरातियों में मचा घमासान, पुलिस-पीएसी ने संभाले हालात

बड़ा हादसा होने से टला, बोलेरो के पीछे चल रहे ट्रक की गति थी कम

ग्रामीणों ने बताया कि मेरठ की तरफ से आ रहे बोलेरो के पीछे छोटे वाहन नहीं थे। जो चार ट्रक चल रहे थे। उनकी गति अत्यधिक धुंध होने के चलते काफी कम थी। क्योंकि हादसे के बाद बोलेरो के रूकते ही पीछे चल रहे चालक ने ट्रक में ब्रेक ले लिए थे। जिससे पीछे चल रहे ट्रक भी टकरा गए। अगर बीच में छोटा वाहन होता तो बड़ा हादसा हो जाता। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।