मेरठ में शॉर्ट सर्किट से गद्दे में लगी आग, पांच लोग झुलसे; दो बच्चों की मौत- तीन की हालत गंभीर
पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की जनता कालोनी में बैड के गद्दे में आग लग गई। जिससे तीन बच्चे जल गए। तीनों बच्चों को बचाने में दंपती और बड़ी बेटी भी जल गईं। पत्नी और चारों बच्चों को गंभीर हालत में फ्यूचर प्लस हास्पिटल में पहुंचाया गया जहां से उन्हें मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंचे एसओ पल्लवपुरम मुन्नेश सिंह का कहना है शार्ट सर्किट से आग लगी है।
जागरण संवाददाता, मेरठ। पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की जनता कालोनी में शार्ट सर्किट होने से बैड के गद्दे में आग लग गई। जिससे तीन बच्चे जल गए। तीनों बच्चों को बचाने में दंपती और बड़ी बेटी भी जल गईं। पत्नी और चारों बच्चों को गंभीर हालत में फ्यूचर प्लस हास्पिटल में पहुंचाया गया, जहां से उन्हें मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है।
मौके पर पहुंचे एसओ पल्लवपुरम मुन्नेश सिंह का कहना है शार्ट सर्किट से आग लगी है। मोदीपुरम चौकी प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि दो बच्चों कालू और निहारिका की देर रात मौत हो गई। वहीं, तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।