मौलाना अरशद मदनी बोले- श्रीलंका की तबाही से सबक लें नफरत के सौदागर
Maulana Arshad Madani मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि नफरत को प्यार-मोहब्बत से ही खत्म किया जा सकता है। सभी धर्म मानवता और प्रेम का संदेश देते हैं। धर्म के नाम पर किसी भी प्रकार की हिंसा स्वीकार्य नहीं हो सकती है।
By Parveen VashishtaEdited By: Updated: Mon, 23 May 2022 08:19 PM (IST)
सहारनपुर, जागरण संवाददाता। जमीयत उलमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि देश के वर्तमान हालात चिंताजनक हैं। पूरे देश में धार्मिक कट्टरता और नफरत का खेल जारी है। पड़ोसी देश श्रीलंका हमारे लिए एक नजीर है, जिसे नफरत की राजनीति ने तबाह कर दिया है, इसलिए नफरत के सौदागरों को श्रीलंका से सबक लेना चाहिए।
यह है मामलासोमवार को देवबंद में जारी बयान में मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि देश में कुछ लोग अपनी कुर्सी बचाने के लिए हिंदू-मुस्लिमों को आपस में लड़ाने का काम कर रहे हैं। इस नफरत से देश तबाह हो जाएगा। धर्म के नाम पर किसी भी प्रकार की हिंसा स्वीकार्य नहीं हो सकती है। कहा कि देश को आजाद कराने के लिए जिन लोगों ने अपना खून बहाया वह केवल हिंदू या फिर सिर्फ मुसलमान नहीं बल्कि दोनों धर्मों के लोग थे। मदनी ने कहा कि नफरत को प्यार-मोहब्बत से ही खत्म किया जा सकता है और सभी धर्म मानवता और प्रेम का ही संदेश देते हैं। इसलिए हमें नफरत और हिंसा का रास्ता छोड़ इस देश को आपसी प्यार मोहब्बत से आगे बढ़ाना चाहिए।
बसपा ही सर्वसमाज की सच्ची हितैषी पार्टी : सांसदसहारनपुर, जागरण संवाददाता। बसपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी शमशुदीन राईन ने संगठन की समीक्षा करते हुए आगामी निकाय चुनाव को लेकर पदाधिकारियों से चर्चा की। सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि बसपा ही सर्वसमाज की सच्ची हितैषी पार्टी है। सोमवार को नकुड़ विधानसभा प्रभारी साहिल खान के अंबाला रोड स्थित आवास पर संगठन की समीक्षा बैठक में बोलते शमशुदीन राईन ने कहा कि राजनीति में जीत और हार चलती रहती है। कार्यकर्ताओं को निराश होने की जरूरत नहीं है। अब वक्त है कि पिछली कमियों से सबक लेते हुए आने वाले चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं। मुख्य मंडल प्रभारी नरेश गौतम, मेघराज जरावरे, नकुड़ विधानसभा प्रभारी साहिल खान, बेहट प्रभारी रईस मलिक, देहात प्रभारी अजब सिंह, गंगोह प्रभारी नौमान मसूद ने भी विचार रखे।