Move to Jagran APP

सहारनपुर में फिल्म द कश्मीर फाइल को लेकर मौलाना पत्रकारों से भिड़े

सहारनपुर में दीनी व समाजी तंजीमों तथा मदरसों व स्कूल कालेजों और मुस्लिम संगठनों की समन्वय संगठन मुत्ताहिदा मजालिस ए अमल की पत्रकारवार्ता में मौलाना फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर पत्रकारों से भिड़ने को तैयार हो गए।

By Taruna TayalEdited By: Updated: Mon, 28 Mar 2022 12:35 AM (IST)
Hero Image
द कश्मीर फाइल को लेकर मौलाना पत्रकारों से भिड़े।
सहारनपुर, जागरण संवाददाता। दीनी व समाजी तंजीमों तथा मदरसों व स्कूल कालेजों और मुस्लिम संगठनों की समन्वय संगठन मुत्ताहिदा मजालिस ए अमल की पत्रकारवार्ता में मौलाना फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर पत्रकारों से भिड़ने को तैयार हो गए।

दरअसल मुत्ताहिदा मजालिस ए अमल के मौलानाओं ने द कश्मीर फाइल्स को लेकर आनंद नगर स्थित एक स्कूल में पत्रकारवार्ता बुलाई थी। जिसमें मौलानाओं ने कश्मीर फाइल्स फिल्म रिलीज करने पर खेद जताते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण व हास्यपद राजनीति करार दिया। साथ ही सत्ताधारियों को देश की एकता व अखंडता के लिए खतरा बताया। मौलानाओं ने सरकार पर देश की जनता को बुनियादी मुद्दों से भटकाने के आरोप लगाते हुए इतिहास को तोड़ मरोड़ कर पेश करना बताया तथा फिल्म को षडयंत्र करार दिया। साथ ही लोगों को किसी बहकावे में नहीं आने की अपील की। इसी दौरान पत्रकारों द्वारा फिल्म को लेकर सवाल करने शुरू किए तो मौलाना भड़क उठे तथा भिड़ने को तैयार हो गए। वहां मौजूद लोगो ने किसी प्रकार बीच बचाव करा मामला शांत कराया।

इस दौरान पीर ज़ादा शेरशाह आज़म(प्रवक्ता मुत्ताहिदा मजलिस ए अमल ) मौलाना अब्दुल मालिक मुगेसी (जिला अध्यक्ष मिल्ली काउन्सिल) मौलाना शाहिद मज़ाहिरी (ज़िम्मेदार जमय्यत उलमा उप्र) मौलाना अतहर हक़्क़ानी (नाज़िम ए आला दारूल तदरीबुल इस्लामी) ताजदार ख़ान, एम. जमाल असलम (सैक्रेटरी आल इंडिया मौलाना आज़ाद एजुकेशनल बोर्ड) मुफ्ती शरीफ़ ख़ान (मुहतमिम दारूल उलूम ज़करिया, देवबंद) क़ारी सईद तिड़फ़वी (रईस हुदललिल आलमीन)हाजी इरफ़ान बाबू(मस्जिद,हसन अस्करी) हाफ़िज़ उवैस तक़ी (राष्ट्रीय अध्यक्ष जमय्यत उल हुफ़्फ़ाज़) आरिफ़ ख़ान (नगर अध्यक्ष मुस्लिम इत्तिहाद कान्फ्रेंस आफ़) हाफ़िज़ अब्दुल ग़नी(बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी ) आदि मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।