Meerut News: कार ठीक से चलाने के लिए कहा, तो धारदार हथियार से हमला कर अहमदाबाद में एमबीए स्टूडेंट की हत्या
मेरठ के पल्लवपुरम निवासी एमबीए छात्र प्रियांशु जैन की अहमदाबाद में धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। प्रियांशु अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहा था। तभी एक तेज रफ्तार कार उनके बराबर में आ गई जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई। बाइक सवार प्रियांशु और उसके दोस्त ने कार चालक को ठीक से चलने को कहा। इसी बात पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई।
जागरण संवाददाता, मोदीपुरम/मेरठ। पल्लवपुरम के तिरूपति गार्डन कॉलोनी निवासी कारोबारी के बेटे की अहमदाबाद में रविवार रात धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। कारोबारी का बेटा वहां पर एमबीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था।
सूचना मिलने के बाद स्वजन अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए। माना जा रहा है कि मंगलवार की सुबह तक शव मेरठ लाया जाएगा। उसके बाद सूरजकुंड़ श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।
पल्लवपुरम थाना खेत्र में साेफीपुर-लावड़ मार्ग स्थित तिरूपति गार्डन कॉलोनी में बी-9 निवासी कारोबारी पंकज जैन के परिवार में उनकी पत्नी रेनू जैन, बड़ी बेटी गितिका जैन और करीब 24 वर्षीय बेटा प्रियांशु जैन हैं। पंकज जैन का शारदा रोड पर रोक्सी इंडस्ट्रीज के नाम से ट्रैक्टर के स्पेयर पार्टस का कारोबार हैं। बेटी गितिका कंपनी में कार्यरत है, जबकि पत्नी रेनू जैन घरेलू महिला है। पुत्र प्रियांशु जैन अहमादाबाद के कॉलेज में एमबीए द्वितीय वर्ष का छात्र था।
दीपावली की छुट्टी पर घर आया था प्रियांशु
प्रियांशु के मौसा थापर नगर निवासी राजीव गोयल ने बताया कि प्रियांशु दीपावली की छुट्टी पर घर आया था। त्योहार के बाद वह वापस अपने कॉलेज चला गया था। रविवार दिन में भी प्रियांशु की अपने स्वजन से बात हुई थी। राजीव गोयल ने कहा कि रविवार रात करीब आठ बजे प्रियांशु अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर किसी काम से जा रहा था।
कार चालक से कहासुनी
रास्ते में तेज रफ्तार कार उनके बराबर में पहुंची, जिससे बाइक अनयंत्रित हो गई। बाइक सवार प्रियांशु और उसके दोस्त ने कार चालक को ठीक से चलने को कहा। इसी बात पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। कार सवार युवकों ने धारदार हथियार से प्रियांशु पर ताबड़ताेड़ वार कर फरार हो गए। दोस्त ने घायल प्रियांशु को अस्पताल में पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।