Move to Jagran APP

Meerut News: कार ठीक से चलाने के लिए कहा, तो धारदार हथियार से हमला कर अहमदाबाद में एमबीए स्टूडेंट की हत्या

मेरठ के पल्लवपुरम निवासी एमबीए छात्र प्रियांशु जैन की अहमदाबाद में धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। प्रियांशु अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहा था। तभी एक तेज रफ्तार कार उनके बराबर में आ गई जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई। बाइक सवार प्रियांशु और उसके दोस्त ने कार चालक को ठीक से चलने को कहा। इसी बात पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Tue, 12 Nov 2024 10:47 AM (IST)
Hero Image
Meerut News: मृतक प्रियांशु का फाइल फोटो और घटनास्थल पर खड़ी पुलिस की गाड़ी।
जागरण संवाददाता, मोदीपुरम/मेरठ। पल्लवपुरम के तिरूपति गार्डन कॉलोनी निवासी कारोबारी के बेटे की अहमदाबाद में रविवार रात धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। कारोबारी का बेटा वहां पर एमबीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था।

सूचना मिलने के बाद स्वजन अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए। माना जा रहा है कि मंगलवार की सुबह तक शव मेरठ लाया जाएगा। उसके बाद सूरजकुंड़ श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।

पल्लवपुरम थाना खेत्र में साेफीपुर-लावड़ मार्ग स्थित तिरूपति गार्डन कॉलोनी में बी-9 निवासी कारोबारी पंकज जैन के परिवार में उनकी पत्नी रेनू जैन, बड़ी बेटी गितिका जैन और करीब 24 वर्षीय बेटा प्रियांशु जैन हैं। पंकज जैन का शारदा रोड पर रोक्सी इंडस्ट्रीज के नाम से ट्रैक्टर के स्पेयर पार्टस का कारोबार हैं। बेटी गितिका कंपनी में कार्यरत है, जबकि पत्नी रेनू जैन घरेलू महिला है। पुत्र प्रियांशु जैन अहमादाबाद के कॉलेज में एमबीए द्वितीय वर्ष का छात्र था।

दीपावली की छुट्टी पर घर आया था प्रियांशु

प्रियांशु के मौसा थापर नगर निवासी राजीव गोयल ने बताया कि प्रियांशु दीपावली की छुट्टी पर घर आया था। त्योहार के बाद वह वापस अपने कॉलेज चला गया था। रविवार दिन में भी प्रियांशु की अपने स्वजन से बात हुई थी। राजीव गोयल ने कहा कि रविवार रात करीब आठ बजे प्रियांशु अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर किसी काम से जा रहा था।

कार चालक से कहासुनी

रास्ते में तेज रफ्तार कार उनके बराबर में पहुंची, जिससे बाइक अनयंत्रित हो गई। बाइक सवार प्रियांशु और उसके दोस्त ने कार चालक को ठीक से चलने को कहा। इसी बात पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। कार सवार युवकों ने धारदार हथियार से प्रियांशु पर ताबड़ताेड़ वार कर फरार हो गए। दोस्त ने घायल प्रियांशु को अस्पताल में पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई।

पीड़ित स्वजन को दी सूचना

अस्पताल से सूचना पीड़ित स्वजन को दी गई। घटना के बाद स्वजन अहमदाबाद को रवाना हो गए। घर पर पहुंचे छात्र के रिश्तेदार और अन्य स्वजन का रोकर बुरा हाल है। सूचना के बाद सोमवार रात को एसओ पल्लवपुरम मुन्नेश सिंह पुलिस टीम के साथ मृतक छात्र के घर तिरूपति गार्डन पहुंचे, जहां उनके मौसा राजीव गोयल और अन्यों से बातचीत कर मामला जाना।

पढ़ाई में होनहार था प्रियांशु, स्वजन और रिश्तेदारों काे था ‘नाज’

छात्र प्रियांशु जैन अपने जीवन में तरक्की की ऊंचाईयों को छूना चाहता था। पढ़ाई में होनहार प्रियांशु पहली कक्षा से लेकर एमबीए द्वितीय वर्ष तक प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होता रहा। जिस पर स्वजन और रिश्तेदारों को नाज था। सोफीपुर-लावड़ मार्ग पर तिरूपति गार्डन कालोनी में लोगों की ने बताया कि परिवार अकेला बेटा और दो बहन-भाई में छोटा होने की वजह से स्वजन भी प्रियांशु को बहुत प्यार करते थे।

ये भी पढ़ेंः UP News: खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार, दो युवकों की मौत; मेरठ-पौड़ी हाईवे पर हुआ हादसा

ये भी पढ़ेंः UP Weather News: कड़ाके की ठंड के लिए हो जाइये तैयार! अगले 48 घंटे में बदलेगा मौसम का मिजाज

गुजरात से सोशल मीडिया पर वीडियो प्रसारित 

एमबीए छात्र प्रियांशु जैन की हत्या की खबर गुजरात के अहमदाबाद से ही इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित है। प्रसारित वीडियो में घटनास्थल का फोटो, वहां खड़ी गुजरात पुलिस की गाड़ी और अस्पताल का फोटो है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।