माय सिटी माय प्राइड : मेरठ में स्टैग दिसंबर-जनवरी में करवा सकती है अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता
स्टैग इंटरनेशनल के राकेश कोहली ने बताया कि टेबिल टेनिस व कुछ अन्य खेल अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल किए जा सकते हैं।
जागरण संवाददाता, मेरठ : वह दिन जल्दी आने वाला है जब मेरठ में भी अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता होगी। कोशिश की जा रही है कि यह प्रतियोगिता दिसंबर या जनवरी तक आयोजित हो सके। 'दैनिक जागरण' के 'माय सिटी माय प्राइड' महाअभियान के तहत शहर को संवारने के लिए 11 लक्ष्य तय किए गए थे। ऐसे लक्ष्य जो शहर में कुछ बदलाव लाए। प्रेरित करे और गर्व बन सके। महाभियान के अंतर्गत 'दैनिक जागरण' कार्यालय में कुछ समय पहले राउंड टेबल कांफ्रेंस आयोजित की गई थी जिसमें चर्चा में सामने आया कि मेरठ खेल सामग्री बनाने में तो अंतरराष्ट्रीय पहचान रखता है, मगर शहर में अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता आयोजित नहीं होती। इस चर्चा के बाद निर्णय लिया गया कि मेरठ में भी अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता कराई जाए।
इसे महाभियान के 11 लक्ष्यों में शामिल करते हुए सीएसआर (कंपनी सोशल रेस्पॉन्सिबिलिटी) वर्ग के लिए चुना गया। मेरठ में अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता कराने की जिम्मेदारी स्टैग इंटरनेशनल कंपनी के चेयरमैन राकेश कोहली ने ली थी । स्टैग इंटरनेशनल टेनिस बॉल की प्रसिद्ध निर्माता कंपनी है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी मांग है। राकेश कोहली ने बताया कि टेबिल टेनिस व कुछ अन्य खेल अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल किए जा सकते हैं।