Move to Jagran APP

'...तेरा इलाज कर देंगे', जेई को धमकाने पर बुलडोजर लेकर पहुंच गया MDA; खेत की तरह जोत डाली अवैध कॉलोनी

मेरठ में जेई को धमकाया गया कि तेरा इलाज कर देंगे। इस पर मेरठ विकास प्राधिकरण ने अवैध कालोनी में खेत की तरह जुताई कर दी। जब इस निर्माण को तोड़ा जाने लगा तो लोगों ने टीम के साथ अभद्रता की। मेडा के प्रवर्तन अनुभाग के प्रभारी अर्पित यादव ने बताया कि थाना कंकरखेड़ा में संबंधित लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

By pradeep diwedi Edited By: Aysha Sheikh Updated: Sat, 29 Jun 2024 11:29 AM (IST)
Hero Image
प्राधिकरण ने अवैध कालोनी में खेत की तरह कर दी जुताई - प्रतीकात्मक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, मेरठ। अवैध कालोनी या अन्य व्यावसायिक निर्माण करने वालों की दबंगई अब उन्हीं पर भारी पड़ने लगी है। खिर्वा रोड पर दो मामलों में मेडा के कर्मचारियों को धमकाने पर सख्त कार्रवाई की गई। पहले मामले में जेई को धमकाने पर अवैध कालोनी को खेत की तरह जोत दिया गया, वहीं दूसरे मामले में टीम के साथ अभद्रता करने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में खिर्वा रोड पर ग्राम जेवरी में ओमपाल, रगवीर व राजेश कुमार द्वारा लगभग 15 हजार वर्ग गज पर अवैध कालोनी विकसित की थी। विकास प्राधिकरण की टीम और जेई कुछ समय पहले कार्रवाई के लिए पहुंचे थे, तब लोगों ने टीम को वापस कर दिया था। बाद में मेडा भवन में व्यापारियों का समूह लेकर अवैध निर्माण करने वालों ने हंगामा कर जेई को धमकाया था कि तेरा इलाज कर देंगे।

अवैध निर्माणों को ढहाया

शुक्रवार को टीम ने उस कालोनी में सारे अवैध निर्माणों को ढहाने के साथ ही बिजली के खंभे तोड़कर डामर की सड़कों को इस तरह से खोद दिया, मानो खेत की जुताई की गई हो। यहां से टीम इसी रोड पर जीत कांप्लेक्स पहुंची। 200 वर्ग मीटर में इस अवैध कांप्लेक्स का निर्माण आदेश शर्मा, सुरेश कुमार वैद्य व दीपक मलिक संयुक्त रूप से कर रहे थे।

दुकानों के निर्माण के लिए आठ आरसीसी के कालम खड़े किए गए थे। जब इस निर्माण को तोड़ा जाने लगा तो लोगों ने टीम के साथ अभद्रता की। मेडा के प्रवर्तन अनुभाग के प्रभारी अर्पित यादव ने बताया कि थाना कंकरखेड़ा में संबंधित लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।