Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Roadways: बस रुकवाकर जो आपका टिकट जांचने आते हैं यूपी रोडवेज के वो 8 कर्मी हो गए सस्पेंड, ये रही वजह

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 03:22 PM (IST)

    मेरठ में रोडवेज बसों में बिना टिकट यात्रियों की जांच में लापरवाही बरतने पर आठ कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। क्षेत्रीय प्रबंधक मुख्यालय और रीजनल टीम द्वारा की गई जांच में यह लापरवाही सामने आई। बड़ौत और शामली-बड़ौत मार्ग पर हुई जांच में कई यात्री बिना टिकट पाए गए जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

    Hero Image
    रोडवेज बसों में टिकट जांच दस्ता के आठ कर्मी निलंबित

    जागरण संवाददाता, मेरठ। रोडवेज बसों में बिना टिकट यात्रियों की जांच करने वाले स्क्वाड के आठ कर्मचारी काम में शिथिलता के आरोप में निलंबित किए गए हैं। मेरठ क्षेत्र में रोडवेज बसों में बिना टिकट चलने वाले यात्रियों की जांच क्षेत्रीय प्रबंधक, मुख्यालय और रीजनल टीम द्वारा की जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन्हें अलग-अलग स्थानों पर तैनात किया जाता है। नियमत: अगर किसी टीम के क्षेत्र में मुख्यालय की टीम को बसों में जांच के दौरान बिना टिकट यात्री मिलते हैं तो संबंधित स्क्वाड सदस्यों पर कार्रवाई की जाती है। पिछले दिनों रीजनल टीम के कार्यक्षेत्र बड़ौत में जब मुख्यालय की टीम ने जांच की तो पांच बिना टिकट यात्री बस में सफर करते मिले थे।

    क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप नायक ने स्क्वाड सदस्य अमित चौधरी और उनके साथ टीम में शामिल संजीव कुमार, राधा मोहन और प्रवीण कुमार को निलंबित कर दिया। इसी तरह क्षेत्रीय स्क्वाड टीम ने शामली-बड़ौत मार्ग पर रोडवेज बस में जांच की तो उसमें सात यात्री बिना टिकट मिले। मुख्यालय टीम के प्रविंद्र शर्मा, प्रशांत त्यागी, अय्याज अहमद, अंबुज पटेल के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है।