Move to Jagran APP

Meerut Air Pollution: सबसे ज्‍यादा प्रदूषित शहरों में शुमार रहा मेरठ, एयर क्वालिटी इंडेक्स 423 पर पहुंचा

Meerut Air Pollution मेरठ में रविवार को प्रदूषण के मामले में शहर ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए। यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स 423 जा पहुंचा जोकि अभी तक का अधिकतम था। इस प्रकार संडे को मेरठ देश में सबसे अधिक प्रदूषण वाला शहर बना गया।

By Prem Dutt BhattEdited By: Updated: Mon, 11 Apr 2022 12:05 PM (IST)
Hero Image
Meerut Air Pollution मेरठ में संडे को सबसे अधिक प्रदूषण देखने को मिला।
मेरठ, जागरण संवाददाता। Meerut Air Pollution मेरठ में रविवार को वायु प्रदूषण देश में सबसे अधिक रहा। एक निजी एजेंसी (आइक्यूएयर) की ओर से जारी सिटी रैंकिंग में मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 423 रहा। जो देश में सबसे अधिक रहा। दिल्ली की हवा दूसरे नंबर पर खराब रही। हवा में धूल के कण होने से वायु का प्रदूषण बढ़ रहा है।

फेफड़ों को नुकसान

हालांकि उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार मेरठ के जयभीनगर सेंटर पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 346 और गंगानगर सेंटर से एयर क्वालिटी इंडेक्स 383 दर्ज की गई है। हवा की गुणवत्ता के लिहाज से यह इंडेक्स खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। इस स्तर पर हवा के प्रदूषण से फेफड़ों को नुकसान पहुंच सकता है। इस प्रकार पूरे देश के 125 शहरों की सूची में मेरठ एक बार फिर सबसे अधिक प्रदूषित शहर में शामिल हो गया है। दूसरी ओर बागपत दूसरे नंबर पर और गाजियाबाद तीसरे नंबर पर रहा।

ऐसे तो बढ़ जाएगा बीमारियों का खतरा

मेरठ में लगातार प्रदूषण बढ़ने के पीछे कई कारण सामने आ रहे हैं। शहर में सड़क एवं भवन निर्माण, डीजल वाहनों की ज्यादा संख्या, जनरेटर एवं औद्योगिक इकाइयों से धुएं के उत्सर्जन से वायु प्रदूषण ज्यादा है। दूसरी ओर मेडिकल कालेज एवं जिला अस्पताल में सांस के मरीजों की संख्या बढ़ी है। खांसी, अस्थमा, नाक में एलर्जी एवं हार्ट की बीमारियां बढ़ी हैं। आपको यह भी बता दें कि जानकारों का मानना है कि 400 से ऊपर प्रदूषण का स्तर पहुंचने पर यह स्‍थिति बेहद ही खतरनाक मानी जाती है। ऐसे में चिंताएं बढ़ जाती हैं। वहीं संडे को मेरठ में एयर क्वालिटी इंडेक्स 423 रहना, ज्‍यादा सावधानी बरतने की ओर इशारा कर रहा है। देख जाए तो आसपास के जिलों की भी हालत ठीक नहीं है। रेड जोन कैटेगरी में आने के बाद मेरठ में एहतियात बरतने जरूरी हो गया है। नहीं तो ऐसे में लोगों के लिए मुश्‍किलें खड़ी हो जाएंगी।

पारा लगातार तीसरे दिन 40 के पार

मेरठ जनपद में दिन के साथ अब रात के तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही है। रविवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 20.1 रहा। अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री अधिक 40.3 डिग्री रहा। लगातार तीसरे दिन पारा 40 से अधिक पर बना हुआ है। मौसम विभाग ने आगामी सप्ताह में गर्मी के तल्ख तेवर जारी रहने की संभावना जताई है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।