Move to Jagran APP

मेरठ : आजमगढ़ के आर्किटेक्ट की गुहार, बंद कराएं उसकी फर्जी आइडी, एमडीए में हुई इस्‍तेमाल

आजमगढ़ निवासी आर्किटेक्ट ने पत्र में बताया कि उनके संज्ञान में आया है कि मेरठ विकास प्राधिकरण में उनकी फर्जी आइडी से कुछ मानचित्र पास हुए हैं। उन्होंने यह भी बताया है कि फर्जी आइडी में जो फोन नंबर व आइडी इस्तेमाल किया गया है वह उनका नहीं है।

By Prem Dutt BhattEdited By: Updated: Wed, 21 Jul 2021 06:00 AM (IST)
Hero Image
एमडीए में आर्किटेक्ट के नाम से फर्जी आइडी का सिलसिला जारी है।
मेरठ, जागरण संवाददाता। मेरठ में एमडीए समेत विभिन्न विकास प्राधिकरणों में आर्किटेक्ट के नाम से फर्जी आइडी बनाकर मानचित्र पास कराने का मामला सामने आ चुका है। इसी को लेकर एमडीए ने अज्ञात में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है। इसी मामले में आजमगढ़ निवासी आर्किटेक्ट मुकेश कुमार यादव का एक पत्र सामने आया है। उन्होंने यह पत्र जिलाधिकारी आजमगढ़ को दिया है। इसमें उन्होंने मांग की है कि उनके नाम से इस्तेमाल हो रही फर्जी आइडी बंद कराई जाए।

700 नक्‍शे पास कराए

पत्र में बताया कि उनके संज्ञान में आया है कि मेरठ विकास प्राधिकरण में उनकी फर्जी आइडी से कुछ मानचित्र पास हुए हैं। पत्र में उन्होंने यह भी बताया है कि फर्जी आइडी में जो फोन नंबर व आइडी इस्तेमाल किया गया है वह उनका नहीं है। इसलिए उनकी फर्जी आइडी को बंद कराया जाए। गौरतलब है कि आर्किटेक्ट एसोसिएशन मेरठ के अनुसार अकेले मुकेश यादव की फर्जी आइडी से 150 मानचित्र पास हुए हैं। अन्य आइडी को मिलाकर करीब 700 नक्शे पास कराए गए।

आइडी फर्जी तो रद हों मानचित्र

मेरठ आर्किटेक्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल ने मांग की है कि फर्जी आइडी से स्वीकृत कराए गए मानचित्र को निरस्त किया जाए। उनका कहना है कि मानचित्र किसी आर्किटेक्ट द्वारा तैयार करने पर ही स्वीकृत होता है। जब फर्जी आइडी से मानचित्र बना यानी किसी वास्तविक आर्किटेक्ट ने नहीं बनाया। तो फिर ऐसे मानचित्र भी फर्जी हुए। जिसे निरस्त किया जाए।

एमडीए का पुलिस को पत्र, अपनी अभिरक्षा में ले मकान

लिसाड़ी गेट क्षेत्र में एक अवैध निर्माता से एमडीए को यह डर है कि सील लगाने के बाद आरोपित उसे तोड़ सकता है। अपनी मनमानी कर सकता है। इसलिए थानाध्यक्ष को पत्र लिखकर उस मकान पुलिस की अभिरक्षा में देने को कहा गया है। जोन ए के जोनल अधिकारी की ओर से लिखे गए पत्र में बताया गया है कि 60 फुटा रोड फतेहउल्लापुर में बाबू पुत्र अजीज ने अवैध रूप से मकान बनाए हैं। मंगलवार को इन मकानों को सील किया गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।