मेरठ के बिजली बंबा बाईपास पर शुक्रवार रात करीब 1030 बजे दो किमी लंबा जाम लग गया। वाहन चालकों के आपसी झगड़े और फाटक पर वाहनों के गलत तरीके से खड़े होने से यह स्थिति बनी। डेढ़ घंटे बाद पुलिस पहुंची और यातायात सुचारू किया। वहीं दूसरी ओर मोदीपुरम में लोहे के बंडल गिरने से हाईवे पर जाम लग गया।
जागरण संवाददाता, मेरठ। बिजली बंबा बाईपास पर शुक्रवार रात में अचानक दो किमी लंबा जाम लग गया। घंटों तक वाहन चालक आपस में जूझते रहे, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। करीब डेढ़ घंटे ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और व्यवस्था बनाकर यातायात सुचारू कराया।
शुक्रवार रात करीब 10:30 एक-दूसरे से पहले निकलने के चक्कर में जुर्रानपुर फाटक पर वाहन आड़े-तिरछे खड़े हो गए।
जिसके चलते कुछ ही देर में फाटक के दोनों ओर करीब दो किमी लंबा जाम लग गया। काफी देर तक वाहनों के खड़े रहने पर छोटे वाहन चालकों ने अपनी गाड़ियों को वापस मोड़कर जाना शुरू कर दिया।
करीब डेढ़ घंटे तक धीरे-धीरे रेंगते रहे वाहन
फाटक पर फंसे वाहनों को निकालने के लिए चालकों ने अपनी गाड़ियों से बाहर निकलकर व्यवस्था बनाई और एक-एक वाहन को निकलवाया।
इसके बावजूद करीब डेढ़ घंटे तक धीरे-धीरे वाहन रेंगते रहे।
बिजली बंबा बाईपास पर जाम लगने के बाद वाहनों की लगी कतार।
जाम के संबंध में बिजली बंबा चौकी प्रभारी से पूछताछ की तो उन्होंने परतापुर थाना क्षेत्र का मामला बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया। इसके बाद शाप्रिक्स माल चौकी प्रभारी भरत सिंह से इस बारे में पूछा तो उन्होंने पुलिस टीम को भेजकर व्यवस्था बनाकर जाम खुलवाया।
पल्लवपुरम फेज वन के समने 22 टायरा ट्रक से लोहे के बंड़ल गिरे, लगा जाम
वहीं, दूसरी ओर मोदीपुरम से भी जान की खबर सामने आई है। शुक्रवार रात को पल्लवपुरम फेज-वन के सामने गाजियाबाद से हरिद्वार जा रहा 22 टायरा ट्रक के चालक ने सामने जा रही कार को देखकर एकाएक ब्रेक लगा दिए। जिस वजह से ट्रक के ऊपर रखी लोहे की बड़े आकार वाले गोले चेन से टूटकर सड़क पर गिर गए। कारको निकल गई, मगर लोहे के गोल घेरे की चपेट में आने से एक कार बाल-बाल बच गई।
सड़क पर बिखरे लोहे के गोल घेरे की वजह से हाईवे पर जाम लग गया। मौके पर पहुंचे एसओ पल्लवपुरम मुन्नेश सिंह ने पुलिस बल लगाकर हाईवे पर लगे जाम को सर्विस रोड से निकलवाया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने क्रेन से बिखरे धारदार लोहे की सीट को हटवाने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। जिसके बाद क्षेत्रवासियों को रात मिली।
ये भी पढ़ें - Kartik Purnima: कब से शुरू हुआ स्नान? हर-हर गंगे के जयघोष से गूंजा यूपी का मखदूमपुर गंगा घाट
थाने से चाची की मृत्यु की छुट्टी ली, घर में बोला अवकाश मनाने जा रहा पंजाब; फिर कर डाली ऐसी करतूत- सस्पेंड
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।