Move to Jagran APP

CCSU Examination Update: छूटे परीक्षाओं को लेकर छात्रों को मिलेगा एक और मौका, जल्‍द जारी होगी सूचना

CCSU Examination 2021 छूटे परिक्षाओं को लेकर छात्रों को चौधरी चरण सिंह विविद्यालय एक और मौका देने जा रही है। इसके लिए जल्‍द ही सूचना जारी की जाएगी। विवि ने यह भी बताया है ि‍कि वार्षिक परीक्षा और समेस्‍टर की परीक्षा के बाद ही पेपर होंगे।

By Himanshu DwivediEdited By: Updated: Sun, 18 Jul 2021 09:52 AM (IST)
Hero Image
विवि जल्‍द छूटे परीक्षाओं को लेकर सूचना जारी करेगी।
जागरण संवाददाता, मेरठ। चौ. चरण सिंह विवि की ओर से संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में छात्र-छात्रओं के छूटे प्रैक्टिकल के लिए एक और मौका दिया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक के अनुसार सभी संकायों की परंपरागत प्रयोगात्मक परीक्षा, व्यक्तिगत, वार्षिक व सेमेस्टर परीक्षा, छूट गई है और कालबाधित की श्रेणी में नहीं आती है तो उन्हें एक और मौका मिलेगा। यह छूटी प्रयोगात्मक परीक्षाएं विवि की ओर से वर्तमान में आयोजित की जा रही वार्षिक एवं सेमेस्टर परीक्षाओं के बाद कराई जाएंगी। इसकी सूचना विवि की ओर से वेबसाइट पर जारी होगी।

हर सप्ताह कोविड सूचना दें कालेज

कुलाधिपति के निर्देश पर सीसीएसयू ने सभी कालेजों को हर सप्ताह कोविड सूचना विवि की ओर से जारी लिंक पर अपलोड करने का निर्देश दिया है। विवि परिसर के सभी विभागों और कालेजों को भी यह निर्देश जारी किया गया है। जानकारियों में विभागों के शिक्षकों, शिक्षणोत्तर कर्मचारियों, छात्र-छात्रओं की कोविड संबंधी सूचना हर रविवार को पूरे सप्ताह की अपलोड करनी है।

बीएड के परीक्षा केंद्र बदले गए

सीसीएसयू की ओर से भूतपूर्व छात्र-छात्रओं के लिए पांच कालेजों के बीएड परीक्षा केंद्र बदल दिए गए हैं। स्याना डिग्री कालेज बुलंदशहर में बालिकाओं का केंद्र पहले शारदा देवी ज्वाला प्रसाद अग्रवाल कन्या डिग्री कालेज बुलंदशहर था, वह अब एएस कालेज लखोटी बुलंदशहर हो गया है। उसी तरह बाबा बंशीधर बालिका कालेज निसुरखा बुलंदशहर का सेंटर एएस कालेज से हटकर स्वकेंद्र बन गया है। मदरहुड इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी का सेंटर इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एजुकेशन एंड टेक्नोलाजी सरधना से बदलकर सेंट जोजफ गल्र्स डिग्री कालेज सरधना हो गया है। श्री महावीर गल्र्स कालेज सरधना का सेंटर इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट सरधना से बदलकर सेंट जोजफ गल्र्स डिग्री कालेज हो गया है। फोर्ट इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी मवाना का केंद्र स्वकेंद्र से हटकर आरजी पीजी कालेज मेरठ कर दिया गया है।

स्पेशल एग्जाम के प्रैक्टिकल दो अगस्त को

चौ. चरण सिंह विवि की ओर से जिन सम सेमेस्टरों की भूतपूर्व छात्र-छात्रओं की विशेष सैद्धांतिक परीक्षा 2020 आयोजित कराई गई थी उनकी प्रयोगात्मक परीक्षा दो अगस्त को कालेज आफ एप्लाइड एजुकेशन एंड हेल्थ साइंसेज गंगोत्री रुड़की रोड मेरठ में होगी। इस केंद्र पर पांच कोर्स की प्रयोगात्मक परीक्षा होगी।

29 से योग साइंस की परीक्षा

सीसीएसयू की ओर से परिसर में संचालित पीजी डिप्लोमा इन आरएस एंड जीआइएस, योग साइंस, ज्योतिर्विज्ञान कर्मकांड और डिप्लोमा इन वैदिक मैथमेटिक्स द्वितीय सेमेस्टर जून 2021 की परीक्षा 29 जुलाई को शुरू होगी। परीक्षा सुबह की पाली में साढ़े सात बजे से नौ बजे तक होगी। अंतिम पेपर छह अगस्त को होगा।

ला की आनलाइन परीक्षा में करें टाइप भी

चौ. चरण सिंह विवि की ओर से ला की आनलाइन व आफलाइन परीक्षा की तैयारी की जा रही है। शनिवार को डिजिटल समिति की बैठक हुई लेकिन आनलाइन परीक्षा के आयोजन पर अंतिम निर्णय 19 जुलाई को होगा। परीक्षा में हाथ से लिखकर उसकी पीडीएफ बनाकर भेजने के साथ ही कंप्यूटर पर टाइप कर के भी भेज सकते हैं। इसमें बीएएलएलबी, एलएलबी, एलएलएम के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं होंगी। ला में करीब 33 हजार परीक्षार्थी हैं। इनमें से करीब 13,700 ने आनलाइन परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है। परीक्षा आयोजन के लिए कंपनी का कंट्रोल रूम विवि परिसर में ही बनेगा। पेपर देने से परीक्षा होने तक विवि के पदाधिकारी मौके पर ही मौजूद रहेंगे जिससे पेपर लीक होने की कोई गुंजाइश न रह जाए।

बीएएलएलबी का रिजल्ट जारी

सीसीएसयू से संबद्ध कालेजों व परिसर में संचालित बीएएलएलबी तृतीय सेमेस्टर दिसंबर-2020 की परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। जिन छात्रों ने परीक्षा दी है वह रविवार से विवि की वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं।

एमबीए परीक्षा दो अगस्त से

चौ. चरण सिंह विवि की ओर से एमबीए-एचए प्रथम सेमेस्टर जुलाई-2021 की परीक्षा दो अगस्त को शुरू होगी। परीक्षा पांच अगस्त तक चलेगी। बीए बीएड चतुर्थ वर्ष के छूटे छात्रों की परीक्षा 26 जुलाई को होगी। बैचलर आफ लाइब्रेरी एंड इंफार्मेशन साइंस प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 26 जुलाई से 28 जुलाई तक होगी। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।