Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

स्वच्छता में मेरठ शहर की रैकिंग को करना है दुरुस्‍त,पढ़िए नगर निगम की यह प्‍लानिंग

मेरठ में अब सफाई की प्रतिदिन निगरानी होगी। सफाई कर्मी अनुपस्थित होने व निर्धारित समय से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन न होने पर कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम की इस नई कवायद से मेरठ शहर की रैकिंग में आ सकता है सुधार।

By Prem BhattEdited By: Updated: Mon, 02 Nov 2020 09:00 AM (IST)
Hero Image
मेरठ में सफाई के लिहाज से बेहतर रैंकिंग के प्रयास में नगर निगम जुट गया है।

मेरठ, जेएनएन। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में बेहतर रैंकिंग के प्रयास में नगर निगम जुट गया है। होम कंपोिस्‍ंटग के लिए मिशन हरियाली की शुरुआत के बाद अब सफाई के लिए शहर को नौ भागों में बांटा गया है। प्रत्येक भाग की जिम्मेदारी सफाई एवं खाद्य निरीक्षक की रहेगी। सफाई की प्रतिदिन निगरानी होगी। सफाई कर्मी अनुपस्थित होने व निर्धारित समय से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन न होने पर कार्रवाई की जाएगी।

कचरा उठाना अनिवार्य

नगर आयुक्त डा. अरविंद चौरसिया ने निर्देश जारी कर दिए हैं। शहर में होम कंपोिस्‍ंटग की जानकारी के साथ सफाई एवं खाद्य निरीक्षकों के नाम सहित मोबाइल नंबर वाले पंपलेट बांटे जा रहे हैं। ताकि लोग अपने वार्ड के सफाई एवं खाद्य निरीक्षक से रूबरू हो सकें। नगर आयुक्त ने कहा है कि शहर के सभी बाजार क्षेत्र व मुख्य मार्ग से हर हाल से नौ बजे तक कचरा उठाना अनिवार्य है। नालियों की सफाई व सड़क पर झाड़ू नियमित लगेगी। ड्यूटी पर कर्मचारी पूरे समय मौजूद रहेंगे।

सर्वेक्षण में सफाई सबसे अहम

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की आखिरी तिमाही के दो माह बचे हैं। इसके बाद सर्वेक्षण के लिए टीमों का आगमन शुरू हो जाएगा। इस बार सर्वेक्षण में सफाई अहम है। कुल 6000 अंकों का सर्वेक्षण है। जिसमें 2000 अंक केवल सफाई के हैं। सर्वेक्षण में डोर टू डोर गीला-सूखा कचरा शत-प्रतिशत अलग-अलग एकत्र करना, कचरा निस्तारण शत-प्रतिशत करना शामिल है।

ऐसे बांटा है नौ भागों में शहर

सफाई एवं खाद्य निरीक्षक व मोबाइल नंबर आंवटित वार्ड

1.सुरेश चंद 9368862484 वार्ड 04,14,18,26,45,53,59,61,80

2.अजयशील 8395881839 वार्ड 13,17,20,24,32,37,46, 50

3.प्रवेश कुमार 9410062690 वार्ड 02,05,12,15,19,22,25,38,41

4.बिट्टू सिंह 7351651601 वार्ड 35,36,63,75,77,82,84,85,86,87

5. रविशेखर 9027053022 वार्ड 16,29,42, 44, 47,52, 58,60,64

6.कुलदीप 9149028772 वार्ड 54, 56,65,66,67,68,69,70,71,72,73,78,79,83

7.जयद्रथ 9410883577 वार्ड 01,06,08,10,11,28,31,51,55,76,88

8.विपिन कुमार 8299595273 वार्ड 07,09,21,23,27,30,40,57

9.ऋषिपाल सिंह 9140551262 वार्ड 03, 34,39,43,48,49,62,74, 81, 89,90

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर