मेरठ के कोचिंग सेंटर पर भी लटकेगा ताला! मेडा को सर्वे में मिले 66 बेसमेंट अवैध, दिल्ली हादसे के बाद टूटी नींद
दिल्ली के कोचिंग सेंटर हादसे के बाद अन्य शहरों में भी बेसमेंट में चल रहे अवैध कोचिंग सेंटर का सर्वे किया जा रहा है। मेरठ जिले में सर्वे के दौरान मेडा को 66 बेसमेंट अवैध मिले हैं । अब इन बेसमेंट को सील किया जाएगा। मेडा ने दो दिन में अवैध कांप्लेक्सों के बेसमेंट का 60 प्रतिशत सर्वे पूरा किया।
बेसमेंट में अवैध से संचालित मिले
- कोचिंग
- बैंक
- ओपीडी, लैब
- गोदाम, स्टोर
- वाहन वर्कशाप
- दुकानें
- बरातघर
- ब्यूटीपार्लर
- साड़ी, चद्दर की दुकानें
बिना रजिस्ट्रेशन-फायर एनओसी के चल रहे कोचिंग सेंटर
तीन साल के लिए होता है रजिस्ट्रेशन
अग्निशमन विभाग कोचिंग सेंटर का संचालन करने के लिए तीन साल की फायर एनओसी देता है। वहीं, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी कार्यालय भी तीन साल के लिए रजिस्ट्रेशन करता है। अवधि पूरी होने पर दोबारा एनओसी व रजिस्ट्रेशन लेना होता है।बंद चल रहे हैं कोचिंग सेंटर
इसे दिल्ली की घटना के बाद कार्रवाई का डर कहें या फिर कांवड़ यात्रा। जो भी हो। कोचिंग सेंटरों का संचालन इन दिनों बंद है। मंगलवार को पीएल शर्मा रोड, गढ़ रोड के कोचिंग सेंटर बंद मिले। गढ़ रोड पर वैष्णो प्लाजा के बेसमेंट में नालेज हब नाम से कोचिंग चलती है। इस कोचिंग के अंदर जाने-आने के लिए एक ही रास्ता है। वेंटिलेशन तक नहीं है। फायर फाइटिंग सिस्टम भी नहीं लगा है। इसी तरह नेहरू रोड पर बेसमेंट के अंदर एसडी क्लासेस संचालित है।दिल्ली की घटना के बाद सभी कोचिंग संचालकों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। अग्निशमन, मानचित्र एवं अन्य मानकों का पालन नहीं कर रहे हैं। पंजीकरण नहीं कराया है। उनको समुचित व्यवस्था के बाद ही कोचिंग संचालित करने को कहा गया है। निरीक्षण कराया जाएगा यदि किसी भी कोचिंग सेंटर में नियमों का उल्लंघन पाया गया तो उनके विरूद्ध कार्रवाई अमल में लायी जाएगी। असुरक्षा के कारण किसी कोचिंग सेंटर में कोई अप्रिय घटना होती है तो इसके लिए पूरी तरह कोचिंग संचालक जिम्मेदार होंगे। - डा. मोनिका सिंह, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी मेरठ।
ये भी पढ़ें - Photos: यूपी में भी बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटर; एक ही रास्ता... बिजली के बोर्ड खुले हुए, पानी निकासी का इंतजाम नहींकांवड़ यात्रा समाप्त होने के बाद सभी व्यावसायिक भवनों के बेसमेंट की जांच कराई जाएगी। बेसमेंट में कोचिंग सेंटर का संचालन नहीं हो सकता है। फायर फाइटिंग सिस्टम समेत आग से बचाव के इंतजाम व्यावसायिक भवनों में हैं या नहीं। यह भी जांच की जाएगी। इस संबंध में नोटिस दिया जा रहा है।संतोष राय, सीएफओ, मेरठ।