Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Meerut: फांसी के फंदे पर लटकने से हुई थी प्रेमी युगल की मौत, पोस्‍टमार्टम र‍िपोर्ट में सामने आई ये बात

रामराज गंग नहर के पास गन्ने के खेत में नीम के पेड़ पर रस्सी से लटके प्रेमी युगल के शव मिले थे। उत्तराखड़ नंबर की बाइक भी पास में पड़ी मिली थी। पुलिस जांच में कुछ देर बाद दोनों की शिनाख्त भी हो गई थी। जिसमें युवती की पहचान रामराज के मोहल्ला बुधनगर निवासी राखी चौहान के रूप में हुई।

By Pankaj Tyagi Edited By: Vinay Saxena Updated: Tue, 26 Dec 2023 02:23 PM (IST)
Hero Image
पेड़ पर रस्सी से लटके म‍िले थे प्रेमी युगल के शव।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

संवाद सूत्र, बहसूमा। रामराज में गंगनहर के पास पेड़ पर लटके मिले प्रेमी युगल की मौत फांसी पर लटकने से हुई थी। सोमवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों की मौत का समय भी लगभग एक ही आया। हालांकि, चिकित्सकों ने युवक का बिसरा भी पिजर्व किया है। उधर, युवती के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

रामराज गंग नहर के पास गन्ने के खेत में नीम के पेड़ पर रस्सी से लटके प्रेमी युगल के शव मिले थे। उत्तराखड़ नंबर की बाइक भी पास में पड़ी मिली थी। पुलिस जांच में कुछ देर बाद दोनों की शिनाख्त भी हो गई थी। जिसमें युवती की पहचान रामराज के मोहल्ला बुधनगर निवासी राखी चौहान के रूप में हुई।

वहीं, युवक मनीष चौहान निवासी रेसी महाराजखुर्द थाना लक्सर, जनपद हरिद्वार उत्तराखंड के रूप में हुई थी। सूचना पर देर रात युवक के स्वजन भी थाने पहुंच गए थे। जबकि युवती की स्वजन पहले से ही यहां मौजूद थे। सोमवार को दोनों के शवों का मर्चरी हाउस में पोस्टमार्टम हुआ, जहां युवक के शव को उसके स्वजन ले गए जबकि युवती के शव को रामराज ले आए। जहां पास ही श्मशान घाट लाकर अंतिम संस्कार कर दिया।

पोस्‍टमार्टम र‍िपोर्ट में सामने आया मौत का कारण  

थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण फांसी से दम घुटने से मौत का कारण सामने आया। वहीं, 24 घंटे पहले मौत हुई। हालांकि, चिकित्सकों ने युवक का बिसरा भी पिजर्व किया है। वहीं, दोनों के स्वजन ने उक्त संबंध में कोई कार्रवाई नहीं करने की बात कहते हुए पुलिस को लिखकर दे दिया।