Move to Jagran APP

Meerut Crime : मेरठ स्‍टेडियम में खिलाड़ियों के बीच विवाद में चाकू चले, वेटलिफ्टर के हमले में एक एथलीट गंभीर रूप से घायल

Clash Between Players In Sports Stadium Meerut प्राथमिक सूचना के अनुसार राहुल और अनुराग स्टेडियम के कुश्ती हॉल में स्थित फिजियो थेरेपी सेंटर से फिजियो करा कर बाहर आ रहे थे। इसी दौरान बाहर बास्केटबॉल कोर्ट के पास बैठे वेटलिफ्टर ने इन दोनों पर कुछ कमेंट किया।

By Dharmendra PandeyEdited By: Updated: Thu, 01 Sep 2022 10:58 AM (IST)
Hero Image
Clash Between Players In Sports Stadium Meerut :
मेरठ, जेएनएन। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में खेल के बड़े गढ़ के रूप में स्थापित मेरठ के कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में गुरुवार को खून बहा है। खिलाड़ियों के आपसी विवाद में चाकू चले, जिसमें एक एथलीट गंभीर रूप से घायल है। उसको प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसको आइसीयू में रखा गया है। हमला करने वाले वेटलिफ्टर की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।

स्टेडियम में एक वेटलिफ्टर ने आज दो एथलीटों पर चाकू से जोरदार हमला कर दिया। इसमें राहुल नाम के एथलीट को छाती से लेकर पेट तक गहरे घाव हो गए हैं। उसके साथ अनुराग पटेल के हाथ में बाइसेप से लेकर कुहनी तक के मांस बाहर आ गए हैं।

हमले में घायल दोनों को सुशीला जसवंत राय अस्पताल में ले जाया गया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद राहुल को आईसीयू में रखा गया है। स्टेडियम के कोच व पुलिस भी मौके पर मौजूद हैं।

प्राथमिक सूचना के अनुसार राहुल और अनुराग स्टेडियम के कुश्ती हॉल में स्थित फिजियो थेरेपी सेंटर से फिजियो करा कर बाहर आ रहे थे। इसी दौरान बाहर बास्केटबॉल कोर्ट के पास बैठे वेटलिफ्टर ने इन दोनों पर कुछ कमेंट किया। इसी बात पर दोनों ओर से कहासुनी शुरू हुई। वेटलिफ्टर ने इन दोनों पर चाकू से हमला कर दिया। इससे पहले कि वह संभल पाते उसने कई हमले किए और मौके से भाग गया।

खेल विभाग वेटलिफ्टर की पहचान करने की कोशिश कर रहा है। संभव है कि इसमें दोनों के बीच पहले भी कहा सुनी हुई हो और आज हमलावर हमले की ताक में ही बैठा हो। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।