Move to Jagran APP

Meerut: शहर में साइबर अपराधी हुए सक्रिय, 4जी सिम को 5जी में अपग्रेड करने का झांसा देकर लाखों की ठगी

Meerut News देशभर में टेलीकाम कंपनियों की 5जी सर्विस लांच करने के बाद साइबर अपराधी 4जी सिम को 5जी में अपग्रेड करने का झांसा देकर ठगी कर रहे हैं। मेरठ में अभी तक इस तरह के आठ से दस मामले प्रकाश में आए हैं।

By Jagran NewsEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Wed, 21 Dec 2022 11:20 AM (IST)
Hero Image
मेरठ में 4जी सिम को 5जी में अपग्रेड कराने का झांसा देने वाले साइबर अपराधी सक्रिय
शुभम कुमार, मेरठ: देशभर में टेलीकाम कंपनियों ने 5जी सर्विस लांच कर दी है। साइबर अपराधी 4जी सिम को 5जी में अपग्रेड करने का झांसा देकर ठगी कर रहे हैं। पुलिस से बचने के लिए अपराधियों ने प्रोग्रामिंग के जरिए एक बार उपयोग होने वाला लिंक जनरेट करना शुरू कर दिया। जिस पर क्लिक करते ही मोबाइल का एक्सिस उनके पास चला जाता है और अपराधी खाते से रकम ट्रांसफर कर लेते हैं। मेरठ में अभी तक इस तरह के आठ से दस मामले प्रकाश में आए हैं।

साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर ने अलर्ट किया जारी

साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर ने देश में 5जी सेवा लांच होने के बाद 4जी से 5जी सिम अपग्रेड के नाम पर चल रहे ठगी के धंधे को लेकर अलर्ट जारी किया है। साइबर एक्सपर्ट विकास कुमार के अनुसार साइबर अपराधी अपने को टेलीकाम कंपनी का कर्मचारी बताकर लोगों से संपर्क करते हैं और 4जी सिम को 5जी पर अपग्रेड करने की बात कहते हैं। जो लोग उनके झांसे में आ जाते हैं। उनके मोबाइल पर अपराधी लिंक भेजते हैं। लिंक पर क्लिक करते ही मोबाइल का एक्सिस अपराधियों के पास आ जाता है।

इस तरह करते हैं ठगी

इसके बाद अपराधी ई-पेमेंट एप के जरिए दस से बीस रुपये के रिचार्ज करने की बात बोलते हैं। जैसे ही यूपीआइ के जरिए पेमेंट होती है तो अपराधियों को ग्राहक के यूपीआइ पासवर्ड की जानकारी प्राप्त हो जाती हैं। उसके बाद अपराधी खाते से हजारों रुपये की रकम ट्रांसफर कर लेते हैं। अपराधी नंबर को ब्लाक कर सिम तोड़कर फेंक देते हैं। पुलिस को भी अपराधियों को तलाशने में मशक्कत करनी पड़ती हैं।

ठगी को लेकर पुलिस ने ये कहा

मेरठ क्राइम एसपी अमित कुमार ने बताया कि साइबर अपराधी 4जी सिम को 5जी में अपग्रेड करने का झांसा देकर ठगी कर रहे हैं। लेकिन मेरठ में अभी 5G सर्विस लांच नहीं हुई है। जिन लोगों से ठगी हुई है उन लोगों का दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा आना-जाना है। साइबर टीम और पुलिस ने लोगों को पम्फलेट और इंटरनेट के माध्यम से जागरूक करना शुरू कर दिया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।