UP News: मेले में हुए अश्लील डांस पर DM का एक्शन, SDM को सुबह होते ही मिला ट्रांसफर लेटर; चर्चाओं का बाजार गर्म
मेरठ से सटे सरधना के रामलीला मैदान में बीते दिनों आयोजित मेला में कार्यक्रम के दौरान मंच पर हुए अश्लील नृत्य मामले में डीएम ने यह कार्रवाई की है। एसडीएम पंकज प्रकाश राठौर का शनिवार सुबह स्थानांतरण हो गया। यहां से उन्हें मेरठ सिविल लाइन में एसीएम सेकेंड का चार्ज दिया गया है। वहीं सिविल लाइन से एसीएम सेकेंड महेश दीक्षित को सरधना तहसील के एसडीएम की जिम्मेदारी मिली है।
जागरण संवाददाता, सरधना। एसडीएम पंकज प्रकाश राठौर का शनिवार सुबह स्थानांतरण हो गया। यहां से उन्हें मेरठ सिविल लाइन में एसीएम सेकेंड का चार्ज दिया गया है। वहीं, सिविल लाइन से एसीएम सेकेंड महेश दीक्षित को सरधना तहसील के एसडीएम की जिम्मेदारी मिली है। जिसके चलते दिन भर कस्बे चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। लोगों का कहना था।
रामलीला मैदान में बीते दिनों आयोजित मेला बूढ़ा बाबू में रागनी कार्यक्रम के दौरान मंच पर हुए अश्लील नृत्य मामले में डीएम ने यह कार्रवाई की है। फिलहाल, नवनियुक्त एसडीएम का कहना है कि रिपोर्ट पढ़ने के बाद अधिकारियों को भेजी जाएगी। वहां से निर्देश मिलने पर अग्रिम कार्रवाई होगी।
चार्ज लेने के बाद नवनियुक्त एसडीएम महेश दीक्षित ने बताया कि शनिवार सुबह डीएम के निर्देश मिलने के बाद सरधना तहसील की जिम्मेदारी मिली है। वहीं, उन्होंने मंगलवार को कस्बे के श्रीरामलीला मैदान के मंच पर देहाती रागनी के दौरान अश्लील नृत्य के मामले में कहा कि जांच रिपोर्ट पढ़ने के बाद वह अधिकारियों को भेजेंगे।
वहां से निर्देश मिलेंगे, उस पर कार्रवाई होगी। तत्कालीन एसडीएम पंकज प्रकाश राठौर ने शुक्रवार रात ही पुष्टि कर दी थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि रिपोर्ट में रागनी के दौरान अश्लील नृत्य हुआ है। ऐसे में तय माना जा रहा है। जल्द ही कार्यक्रम समिति के पदाधिकारियों पर मुकदमा दर्ज होगा।
मेला बूढ़ा बाबू के विशेष मेला अधिकारी थे तत्कालीन एसडीएम
तत्कालीन एसडीएम पंकज प्रकाश राठौर मेला बूढ़ा बाबू के विशेष मेला अधिकारी थे। जिसमें कार्यक्रम की अनुमति उनके द्वारा जारी की गई थी। स्थानांरण के बाद दिनभर चर्चा रही। डीएम ने इसी प्रकरण के चलते उनका स्थानांतरण कर दिया है।ये भी पढ़ें - मेले में अश्लील नृत्य... यूपी से सामने आया अजीबोगरीब मामला, भाजपाई भी भड़के
नायक की तरह एक दिन की प्रिंसिपल बनी छात्रा, सभी दायित्वों को बखूबी निभाया; लड़कों के कॉलेज में जाकर…
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।