Move to Jagran APP

मेरठ: रिहाई के दो सप्ताह बाद ही कुख्यात उधम सिंह गिरफ्तार, बैंक के बाहर खड़े होकर दी थी धमकी

दो सप्ताह पूर्व जेल से रिहा हुए कुख्यात उधम सिंह ने बैंक स्टाफ को घर बुलाकर जबरन लोन देने का दबाव बनाया। लोन देने से इन्कार करने पर पूरे स्टाफ को जान से मारने की धमकी दी। खौफ में स्टाफ ने बैंक आने से इन्कार कर दिया।

By Himanshu DwivediEdited By: Updated: Fri, 23 Jul 2021 09:31 AM (IST)
Hero Image
दो सप्‍ताह बाद ही फिर से उधम सिंह गिरफ्तार।
जागरण संवाददाता, मेरठ। दो सप्ताह पूर्व जेल से रिहा हुए कुख्यात उधम सिंह ने बैंक स्टाफ को घर बुलाकर जबरन लोन देने का दबाव बनाया। लोन देने से इन्कार करने पर पूरे स्टाफ को जान से मारने की धमकी दी। खौफ में स्टाफ ने बैंक आने से इन्कार कर दिया। गुरुवार को सीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उधम सिंह को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। बैंक प्रबंधक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर उधम सिंह को जेल भेज दिया गया। वहीं बैंक स्टाफ को भी सुरक्षा मुहैया करा दी गई है।

सरूरपुर थाने के कसबा करनावल निवासी उधम सिंह डी-50 गैंग का सरगना है। उधम सिंह की रिहाई से पहले उसके गैंग के कई लोग जमानत पर जेल से छूट कर बाहर आ गए थे। दो सप्ताह पहले उधम सिंह की रिहाई हुई। रिहाई के बाद उधम और उसके स्वजन ने अपराध छोड़कर समाजसेवा करने का दावा किया था, लेकिन उधम सिंह ने 19 जुलाई को इंडियन बैंक करनावल की शाखा के स्टाफ को अपने शूटर भेजकर जबरन घर बुलाया और लोन देने का दबाव बनाया लेकिन अफसर नहीं माने। अगले दिन फिर बैंक के अधिकारी सतीश कुमार और उमंग गुप्ता को घर बुलाया। आरोप है कि उधम सिंह ने दोनों अफसरों पर नगर पंचायत के 30 संविदा कíमयों को दो से तीन लाख का लोन देने का दबाव बनाया।

बैंक अफसरों ने लोन देने के लिए ऐसा कोई नियम न होने की बात कही। इस पर उधम ने दबाव बनाया तो अफसर दशहत में आ गए। उसके बाद 20 जुलाई को उधम सिंह ने अपने साथियों के साथ बैंक के बाहर खड़े होकर धमकी दी। धमकी से डरे बैंक स्टाफ ने काम बंद कर दिया। बैंक प्रबंधक गौरव राजपूत ने एसएसपी से मिलकर शिकायत की।

एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने एसपी देहात केशव कुमार को कार्रवाई के आदेश दिए। गुरुवार को सीओ सरधना के नेतृत्व में पुलिस टीम करनावल पहुंची और उधम सिंह को थाने लाकर बैंक प्रबंधक के सामने पूछताछ की। पूछताछ में घटना की पुष्टि होने के बाद उधम सिंह के मुकदमा दर्ज किया गया। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।