Meerut News: सदर दुर्गाबाड़ी जैन मंदिर की स्वर्ण जयंती समारोह पर एकजुट होगा जैन समाज, देंगे एकजुटता का संदेश
Meerut News सदर दुर्गाबाड़ी स्थित जैन मंदिर में श्री महावीर जिनालय के 50 वर्ष पूर्ण होने पर जैन समाज भव्यता के साथ समारोह का आयोजन करेगा। इसमें दिगंबर व श्वेतांबर जैन समाज के सभी मंदिर समितियों सभाओं व संस्थाओं को एक बैनर के तले जुटाया जाएगा।
By Jagran NewsEdited By: Nirmal PareekUpdated: Sat, 28 Jan 2023 05:22 PM (IST)
जागरण संवाददाता, मेरठ: सदर दुर्गाबाड़ी स्थित जैन मंदिर में श्री महावीर जिनालय के 50 वर्ष पूर्ण होने पर जैन समाज भव्यता के साथ समारोह का आयोजन करेगा। इसमें दिगंबर व श्वेतांबर जैन समाज के सभी मंदिर समितियों, सभाओं व संस्थाओं को एक बैनर के तले जुटाया जाएगा। इस आयोजन से जैन समाज अपनी एकजुटता का संदेश देगा।
श्री महावीर जिनालय के हो रहे हैं 50 वर्ष पूर्ण
हाल ही में श्रीसम्मेद शिखर जी को लेकर चले आंदोलन के बाद अब एक बार फिर शहर का जैन समाज एकत्र होने जा रहा है। इस बार मौका है सदर दुर्गाबाड़ी स्थित जैन मंदिर में श्री महावीर जिनालय के 50 वर्ष पूर्ण होने का। इस संबंध में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें आयोजन की तैयारियों को लेकर विचार किया गया। विधानाचार्य पवन कुमार जैन ने कहा कि 50 वर्ष पूर्व ऐतिहासिक पार्श्वनाथ मंदिर के निचले हिस्से में श्री महावीर जिनबिंब स्थापित किया गया था। कवि सौरभ जैन सुमन ने बताया कि इस आयोजन में दिगंबर व श्वेतांबर के पूरे जैन समाज के सभी समितियों, सभाओं व संस्थाओं को आमंत्रित किया जाएगा।
आचार्य श्री वसुनंदी जी महाराज के सानिध्य में होगा कार्यक्रम
वहीं, समाज के मीडिया प्रभारी व दिगंबर जैन महासमिति उप्र-उत्तराखंड के अध्यक्ष विनेश जैन ने बताया कि इस आयोजन के लिए जैन आचार्य श्री वसुनंदी जी महाराज के पास प्रतिनिधिमंडल जाएगा। उनके सानिध्य में कार्यक्रम आयोजित होगा। संचालन अक्षत जैन ने किया। बैठक में अक्षत जैन, संजय जैन, निकुंज जैन, विनोद जैन, सचिन जैन, अनिल जैन, नीता जैन, प्रीति, प्रियंका व राजीव मौजूद रहे।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।