राजनीति से आपका जुड़ाव कैसे हुआ, जनता आपको सांसद क्यों चुने? Exclusive Interview में अरुण गोविल ने इन सवालों के दिए जवाब
चुनावी मैदान में हर दल के योद्धा हैं। जीत को लेकर सबके अपने दावे और अपने समीकरण हैं। इसी समर में एक योद्धा हैं एनडीए से भाजपा मेरठ हापुड़ सीट के उम्मीदवार अरुण गोविल। वह स्वयं को सबसे उचित उम्मीदवार बताते हुए कहते हैं कि देश को मोदी जैसा नेतृत्व चाहिए जिन्होंने सर्वसमाज को साथ लेकर विकास किया है। प्रस्तुत है जागरण संवाददाता प्रदीप द्विवेदी से बातचीत के अंश
प्रदीप द्विवेदी, मेरठ। मेरठ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिह्न पर अरुण गोविल चुनावी मैदान में है। सियासत के इस मैदान में अरुण गोविल का नाम जरूर नया है लेकिन उनके नाम और चेहरे से हर कोई परिचित है। पेश है 'रामायण के राम' से बातचीत के कुछ अंश...
राजनीति से आपका जुड़ाव कैसे हुआ? कब लगा कि राजनीति ही करियर है? देश की राजनीति के प्रति आपका नजरिया?
जब मुझे यहां से चुनाव लड़ने काे कहा गया तब से आप सकते हैं कि मेरा राजनीति से जुड़ाव हुआ। वैसे श्रीराम जन्म भूमि मंदिर में राम लला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के समय जनसेवा करने की सोची थी, प्रभु की कृपा से अब यह अवसर मिला है, जिसके लिए विश्वास हासिल करना है।
रही बात राजनीति में करियर की तो राजनीति मेरा करियर नहीं है। मैं राजनीति को करियर मानने वाला नेता नहीं हूं। मेरी मूल भावना जनसेवा है। मोदी जी के नेतृत्व में राजनीति सही दिशा में है। वह सर्वसमावेशी हैं सबको साथ लेकर चल रहे हैं। किसी भी योजना में भेदभाव नहीं हैं। उनके नेतृत्व में विकसित भारत की नींव पड़ी है। विरासत को आगे बढ़ाने के साथ विकास हो रहा है।
जनता आखिर आपको सांसद क्यों चुने?
मुझे इसलिए चुने कि मेरी सोच बहुत ईमानदार है। मैं यहां काम करना चाहता हूं। सेवा करना चाहता हूं। जन्मभूमि को कर्मभूमि बनाना चाहता हूं। मैं जिस पार्टी में हूं उस पार्टी ने इस देश के लिए बहुत कुछ किया है।क्षेत्र के विकास को लेकर आपका विजन क्या है? क्या कसक है?
यह हम सबका सौभाग्य है कि मोदी जी जैसा विजनरी नेतृत्व देश को मिला है। उनका विजन स्पष्ट है, उसी पर हम सबको काम करना है उसे आगे बढ़ाना है। यह जिम्मेदारी हम सब की रहेगी कि अपने क्षेत्र में भी उसी विजन के अनुसार विकास कराया जाए। वैसे मेरठ के विकास की तुलना 10 वर्ष पहले से करेंगे तो शायद मेरठ पहचान में नहीं आएगा। हर दिन बदलाव हो रहा है। एक कसक रह गई है जिसकी विशेष आवश्यकता है वह है हवाई अड्डा। यह मेरा मुख्य लक्ष्य होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।