मेरठ लोकसभा सीट पर नामांकन के बाद भी रार; कौन हैं सपा का असली उम्मीदवार, विधायक अतुल प्रधान पर्चा भरकर लखनऊ गए, योगेश ने भी ठोंकी ताल
उधर नामांकन फार्म जमा कराते ही इंटरनेट मीडिया पर सपा के प्रत्याशी को बदलने की चर्चा शुरू हो गई। इस बीच नामांकन फार्म जमा कराते ही अतुल प्रधान भी लखनऊ के लिए रवाना हो गए। जिससे स्थानीय स्तर पर चल रही चर्चाओं को भी खूब हवा मिल गई। देर रात तक अतुल और योगेश निर्णय अपने पक्ष में होने का दावा करते रहे।
जागरण संवाददाता, मेरठ। मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की ओर से प्रत्याशी के रूप में सपा के सरधना विधायक अतुल प्रधान ने बुधवार की दोपहर कलक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन फार्म जमा कराया।
नामांकन करने के साथ ही चर्चाओं का दौर शुरू हो गया और चर्चाओं के बीच अतुल प्रधान लखनऊ के लिए रवाना हो गए। उधर, पूर्व विधायक याेगेश वर्मा ने सरप्राइज देने की बात कही और पार्टी सिंबल के रूप में फार्म बी मिलने का दावा किया।
प्रत्याशी बदलकर स्थिति को किया असहज
समाजवादी पार्टी ने मुरादाबाद की तरह ही मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर भी घोषित प्रत्याशी काे बदलकर स्थिति को असहज कर दिया है। पार्टी ने 24 मार्च को मुरादाबाद लोकसभा सीट से डा. एसटी हसन को अधिकृत प्रत्याशी बनाया। इसके बाद प्रत्याशी बदलते हुए रूचि वीरा के नाम की 26 मार्च को घोषणा कर दी। घोषणा के अगले ही दिन 27 मार्च को फिर से डा. एसटी हसन को फिर से अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया। ऐसा ही कुछ मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर प्रत्याशी के चयन को लेकर खेल जारी है।भानु प्रताप को बनाया था पहले प्रत्याशी
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दो सप्ताह पहले भानुप्रताप का नाम पार्टी प्रत्याशी के रूप में घोषित किया। भानु प्रताप को बाहरी बताते हुए पार्टी के पदाधिकारियों ने विरोध शुरू कर दिया और कुछ ने अपना त्यागपत्र भी दे दिया। उधर, टिकट के तमाम दावेदारों ने भी लखनऊ में डेरा जमाया और कई दिनों तक मंथन चला। अंत में तीन दिन पहले सपा के सरधना से विधायक अतुल प्रधान को पार्टी ने प्रत्याशी घोषित कर दिया और सिंबल भी आवंटित कर दिया।
ये भी पढ़ेंः Congress Candidate List: सीतापुर से बदला प्रत्याशी, इस पूर्व विधायक को बनाया उम्मीदवार, मथुरा से मुकेश धनगर को टिकट
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार की दोपहर 2.30 बजे अतुल प्रधान अपने समर्थकों के साथ कलक्ट्रेट पहुंचे और नामांकन फार्म जमा करा दिया।
ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Election: जानिए कौन हैं मुकेश धनगर, जिन्हें कांग्रेस पार्टी ने टिकट देकर रोचक किया है मथुरा का मुकाबला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।