Meerut Master Plan 2041: योजना बनाने में देरी पर प्रमुख सचिव ने लगाई फटकार, MDA अब यह उठाएगा कदम
मेरठ महायोजना 2041 तैयार करने में हो रही देरी को लेकर प्रमुख आवास ने कार्यदायी संस्था व एमडीए को फटकार लगाई है। एमडीए सचिव ने कार्यदायी कंपनी के प्रतिनिधि को तलब कर लिया।
By Prem BhattEdited By: Updated: Fri, 24 Jul 2020 06:37 AM (IST)
मेरठ, जेएनएन। मेरठ महायोजना 2041 तैयार करने में हो रही देरी को लेकर प्रमुख आवास ने कार्यदायी संस्था व एमडीए को फटकार लगाई है। इस पर गुरुवार को एमडीए सचिव ने कार्यदायी कंपनी के प्रतिनिधि को अपने कार्यालय में तलब कर लिया। चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्य में गति नहीं आई तो कार्रवाई की जाएगी। सचिव प्रवीणा ने बताया कि अगस्त तक प्रारंभिक ड्राफ्ट तैयार करके शासन को देना है लेकिन अभी तक कुछ तैयारी दिखाई नहीं दे रही है।
चार टीमें लगाई गई कंपनी के प्रतिनिधियों ने अवगत कराया कि सर्वे समेत विभिन्न कार्य के लिए चार टीमें लगाई गई हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए कार्य में देरी हुई है लेकिन अब तेजी से कार्य किया जाएगा। गौरतलब है कि अलमंड इंफ्रा प्रा. लि. को भारत सरकार की अमृत योजना के तहत जीआइआइ आधारित डिजिटल महायोजना बनाने का जिम्मा दिया है। ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब महायोजना डिजिटल होगी। वर्तमान में महायोजना-2021 के आधार पर प्राधिकरण क्षेत्र में योजना लागू की जाती हैं।
डिजिटल सिजरा न मिलना भी देरी का कारण जिले के 304 गांवों का सिजरा डिजिटलाइज्ड होना है। इसमें मवाना, सरधना, हस्तिनापुर आदि के गांव शामिल हैं। वैसे तो सिजरा अब तक डिजिटलाइज्ड हो जाना चाहिए था लेकिन इसमें देरी हो गई है। इसकी वजह से भी महायोजना का ड्राफ्ट तैयार करने में देरी हो रही है। यह कार्य प्रशासन की ओर से नियुक्त कंपनी को करना है लेकिन अब तक यह कार्य हो नहीं पाया है। महायोजना बनाने वाली कंपनी के प्रतिनिधियों ने एमडीए सचिव से डिजिटल सिजरा जल्द से जल्द दिलाने की मांग की।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।