अपनी मर्जी से गई, मुकदमा खत्म हो... मुस्लिम युवती बोली- 'सनातन धर्म की अच्छाई देखकर मर्जी से अपनाया'
मेरठ में एक मुस्लिम युवती के लापता होने पर उसके पिता ने एक हिंदू युवक पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। युवती ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा कि उसने सनातन धर्म की अच्छाई देखकर अपनी मर्जी से शादी की है। उसने पुलिस से गुहार लगाई कि उसे न ढूंढ और उसके पति के खिलाफ मुकदमा खत्म कर दिया जाए। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
जागरण संवाददाता, सरधना (मेरठ)। मुस्लिम युवती कुछ दिन पहले अपने घर से लापता हो गई। पिता ने पड़ोसी हिंदू युवक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया। शनिवार को युवती ने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित कर मामले को झूठा बताया।
अपनी शादी के वीडियो में युवती कह रही है, उसने सनातन धर्म की अच्छाई देखकर अपनाया है। मैं अपनी मर्जी से शादी कर रही हूं। पुलिस मुझे न ढूंढे। साथ ही मेरे पति के खिलाफ मुकदमा खत्म किया जाए। पुलिस ने उक्त वीडियो को विवेचना का हिस्सा बनाया है।
तीन दिन से लापता थी, हिंदू युवक पर लगे आरोप
गोटका गांव निवासी मुस्लिम युवती तीन दिन पहले लापता हो गई थी। युवती के पिता ने पड़ोसी हिंदू युवक पर अपहरण का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। इसी बीच युवती ने इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित कर दिया। यह वीडियो युवती की शादी का है। वीड़ियो में युवती कह रही है कि उसे सनातन धर्म अच्छा लगता है। उसने इसे अपनी मर्जी से अपनाया है।
युवती के स्वजन ने कही ये बात
युवती के स्वजन का कहना है कि आरोपित ने जबरन उनकी बेटी का मतांतरण कराकर शादी रचाई है। साथ ही वीडियो बनवाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया है। सरूरपुर थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया कि युवती बालिग है, जो अपनी मर्जी से शादी कर चुकी है। दोनों को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि कोर्ट में पेश कर बयान कराए जा सकें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।