दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर स्टंट करने वाले 5 आरोपित गिरफ्तार, एल्विश यादव के समर्थन में कर रहे थे नारेबाजी
Meerut News दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर कार पर चढ़कर स्टंट करने वाले पांच युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सभी को थाने से जमानत दे दी गई। तीन वाहनों को भी सीज किया है। पुलिस अभी लग्जरी गाड़ियों को नहीं पकड़ पाई है। सोमवार को परतापुर इंटरचेंज से ही कुछ युवक वाहनों की छतों पर स्टंट करते जा रहे थे।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Thu, 10 Aug 2023 10:10 AM (IST)
जागरण संवाददाता, मेरठ: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर कार पर चढ़कर स्टंट करने वाले पांच युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सभी को थाने से जमानत दे दी गई। तीन वाहनों को भी सीज किया है। पुलिस अभी लग्जरी गाड़ियों को नहीं पकड़ पाई है।
सोमवार को परतापुर इंटरचेंज से ही कुछ युवक वाहनों की छतों पर स्टंट करते जा रहे थे। टोल से पहले ही सभी वाहनों ने यू-टर्न लेकर दिल्ली से मेरठ आने वाले वाहनों का रास्ता रोक दिया। तभी दिल्ली से आने वाले सभी वाहनों को टोल पर बूम लगाकर रोका गया। करीब दस मिनट तक युवकों ने हुड़दंग मचाया। सभी कार सवार बिग बॉस प्रतियोगी यू-ट्यूबर एल्विश यादव के समर्थन में हंगामा कर रहे थे।
एल्विश की फोटो हाथ में लेकर कर रहे थे नारेबाजी
एल्विश के पोस्टर हाथ में लेकर नारेबाजी की जा रही थी। युवक कार की छतों पर डांस कर रहे थे। परतापुर पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर सभी वाहनों के नंबरों से आरोपितों की जानकारी जुटाई।सीओ शुचिता सिंह ने बताया कि पुलिस ने नितिन निर्वाल निवासी मुल्तान नगर टीपीनगर, कुनाल गुप्ता निवासी साबुन गोदाम, उत्कर्ष मल्होत्रा निवासी विकल पार्क सदर बाजार, वरुण राघव निवासी मोहल्ला नौनिया सदर बाजार और सौरभ शर्मा निवासी सिवाया दौराला को गिरफ्तार कर लिया है। मुकदमा जमानती धाराओं में होने से थाने से जमानत दी गई। दो स्विफ्ट और एक बलेनो कार को सीज कर दिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।