Move to Jagran APP

Meerut News: ‘हारेगी इंडिया’ वाट्सएप स्टेटस पर लगाया ... पुलिस ने सबक सिखाया

मेरठ निवासी अब्दुल कलाम एक नर्सिंग होम में कार्यरत है। गुरुवार को इंग्लैंड और भारत की टीम के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल था। अब्दुल ने अपने मोबाइल स्टेटस पर हारेगी टीम इंडिया लिखा था। जानकारी मिलने पर पुलिस नर्सिंग होम पहुंची।

By Jagran NewsEdited By: Parveen VashishtaUpdated: Fri, 11 Nov 2022 11:05 PM (IST)
Hero Image
कंकरखेड़ा थाने में पुलिस की गिरफ्त में आरोपित अब्दुल कलाम
मेरठ, जागरण संवाददाता। मोबाइल पर देश विरोधी स्टेटस लगाने पर पुलिस ने एक मुस्लिम युवक को गिरफ्तार किया है। उसने अपने मोबाइल के स्टेटस पर लिखा था कि टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंडिया की टीम इंग्लैंड से हारेगी। गुरुवार को हुए मैच में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को हरा दिया था। मामला जानकारी में आने के बाद कंकरखेड़ा पुलिस ने आरोपित को धर दबोचा। 

पहले भी कर चुका है इस तरह की हरकत 

खिवाई गांव निवासी अब्दुल कलाम रोहटा रोड स्थित एक नर्सिंग होम में कार्यरत है। पुलिस की मानें तो वह शातिर किस्म का युवक है। गुरुवार को इंग्लैंड और भारत की टीम के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल था। अब्दुल ने अपने मोबाइल स्टेटस पर हारेगी टीम इंडिया लिखा था। जानकारी मिलने पर कंकरखेड़ा थाना पुलिस नर्सिंग होम पहुंची और अब्दुल कलाम को पकड़ लिया और थाने ले आई। वहां वह माफी मांगने लगा। बताया जाता है कि इससे पहले भी अब्दुल इस तरह की हरकत कर चुका है। इंस्पेक्टर क्राइम श्योराज सिंह ने बताया कि अब्दुल कलाम को नर्सिंग होम से गिरफ्तार कर लिया था। इंस्‍पेक्‍टर ने बताया कि उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से जमानत पर छोड़ दिया गया। 

- -  - - - 

केवाइसी के नाम पर मैनेजर के क्रेडिट कार्ड से सवा दो लाख रुपये साफ

मेरठ, जागरण संवाददाता। साइबर ठग लगातार लोगों को निशाना बना रहे हैं। ठगों ने केवाइसी के नाम पर दवा कंपनी के मैनेजर के खाते से सवा दो लाख रुपये साफ कर दिए। कुछ देर के लिए उनका मोबाइल फोन भी हैक कर लिया। पीड़ित ने साइबर सेल के साथ ही थाने में तहरीर दी है।

रिश्तेदार बनकर हजारों रुपये साफ

मेरठ, जागरण संवाददाता। लिसाड़ी गेट के समर गार्डन कालोनी निवासी आमिर ने बताया कि शुक्रवार को उनके पास एक फोन आया। व्यक्ति ने कहा कि वह उनका रिश्तेदार बोल रहा है। कुछ रुपये तुम्हारे खाते में ट्रांसफर करने हैं। दो दिन बाद घर आकर रुपये ले जाने की बात कही। वह उसकी बातों में आ गए और लिंक पर क्लिक कर लिया, जिसके बाद उनके खाते से दो बार में साढ़े 11 हजार रुपये कट गए। मैसेज आने पर उनको पता चला तो उसी नंबर पर फोन किया, लेकिन ठग ने काल रिसीव नहीं की। इसके बाद पुलिस से शिकायत की।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।