Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut News : भाजयुमो नेता की गोली मारकर हत्या, ग्राम प्रधान के घर और कार पर फायरिंग, गांव में तनाव

    Updated: Sat, 27 Sep 2025 12:27 PM (IST)

    मेरठ के भड़ौली गांव में वर्चस्व को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता प्रमोद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्रमोद खेत से चारा लेकर लौट रहे थे तभी उन पर हमला हुआ। परिवार वालों ने रोबिन पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना के बाद गांव में तनाव है और पुलिस जांच में जुट गई है।

    Hero Image
    भाजयुमो नेता की हत्या (प्रतीकात्मक फोटो), इंसेट में प्रमोद का फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, मेरठ। वर्चस्व व गलत नामजदगी को लेकर खेत से चारा लेकर आ रहे भाजयुमो के किठौर मंडल महामंत्री और क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रमोद भड़ाना की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। इसके बाद हत्यारोपित रोबिन ने घटनास्थल की ओर जा रहे प्रधान पति की कार और प्रधान के घर पर भी फायरिंग की। हत्या के पीछे तीन दिन पहले गांव नानपुर में हुई फायरिंग की घटना को माना जा रहा है, वहां ग्राम प्रधान पक्ष के शिवम पर आरोपित विनीत ने फायरिंग की थी, जबकि इस मामले में रोबिन और राहुल को भी नामजद करा दिया गया था। इसी से नाराज हत्यारोपित रोबिन दो दिन से गांव में पिस्टल लेकर घूम रहा था। आरोपित रोबिन ने वर्ष 2018 में अपने सगे चाचा की भी हत्या कर दी थी, फिलहाल वह जमानत पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर स्थित कस्बा किठौर के गांव भड़ौली निवासी बीडीसी सदस्य प्रमोद भड़ाना शनिवार सुबह साढ़े सात बजे भैंसा-बुग्गी में चारा लेकर खेत से घर लौट रहे थे। गांव से करीब एक किलोमीटर दूर ट्रांसफार्मर के पास बाइक पर आए रोबिन सिंह ने पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। दो गोली प्रमोद को लगी, जबकि दो भैंसे को लगी।

    प्रमोद का तहेरा भाई शोकेंद्र भी पीछे भैंसा-बुग्गी लेकर आ रहा था। शोकेंद्र ने फोन से अपने पक्ष की प्रधान कुसुम के पति सतीश को जानकारी दी। सतीश कार से घटनास्थल की ओर चले। रास्ते में मिले आरोपित रोबिन ने सतीश की कार पर भी दो गोली चलाईं। इसमें सतीश बच गए। इसके बाद रोबिन प्रधान के घर पहुंचा और पांच राउंड फायरिंग कर फरार हो गया। सतीश कार में प्रमोद को लेकर किठौर सीएचसी पहुंचे जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। एसपी देहात अभिजीत कुमार और सीओ प्रमोद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दोपहर बाद एसएसपी ने भी गांव पहुंचकर जानकारी ली।

    पुलिस पूछताछ में सामने आया कि 24 सितंबर को गांव नानपुर में सतीश का भतीजा शिवम बाल कटाने गया था। वहां शिवम पर उसके गांव के ही आरोपित विनीत ने फायरिंग कर दी थी। बताया जा रहा है कि सतीश व प्रमोद ने राहुल और रोबिन को इस मामले में नामजद करा दिया था। तब से ही रोबिन पिस्टल लेकर गांव में घूम रहा था।

    दोनों पक्षों में वर्चस्व को लेकर चल रहा था झगड़ा

    एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया कि दोनों पक्षों में काफी दिनों से वर्चस्व को लेकर झगड़ा चला आ रहा था। दो दिन पहले गांव नानपुर में फायरिंग की घटना में राबिन को भी नामजद करा दिया था। इसी से क्षुब्ध होकर रोबिन ने प्रमोद की हत्या की है। उसकी तलाश में पुलिस की तीन टीमें लगी हैं।