Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ में उत्तराखंड की मॉडल के अपहरण की सूचना से अफरातफरी, लाइव लोकेशन से पीछा कर रहे थे पति व भाई, यह निकला मामला

    Meerut News मेरठ के सकौती में एक रेस्तरां से महिला मॉडल के अपहरण की सूचना पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे बरामद किया। पूछताछ में पता चला कि मामला अवैध संबंध का है। महिला ने अपहरण से इन्कार किया। उसके पति ने उस पर प्रेमी के साथ होने का आरोप लगाया।

    By Yogesh Chauhan Edited By: Praveen Vashishtha Updated: Mon, 25 Aug 2025 02:19 PM (IST)
    Hero Image
    मेरठ में उत्तराखंड की माडल के अपहरण की सूचना से अफरातफरी (सांकेतिक फोटो) -

    संवाद सूत्र, जागरण, लावड़ (मेरठ)। सकौती के एक रेस्तरां से ऋषिकेश की महिला मॉडल के अपहरण की सूचना से पुलिस में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने घेराबंदी कर माडल को एक कार से बरामद कर लिया। महिला को थाने लाकर पुलिस ने उससे व सूचना देने वाले युवकों से पूछताछ की तो मामला अवैध संबंध का निकला। महिला ने अपहरण की बात से इन्कार किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक ने बताया कि मॉडल उसकी पत्नी है, जो प्रेमी संग रेस्टोरेंट में मौजूद थी। कार में सवार प्रेमी फरार हो गया। बाद में पुलिस ने महिला को पति व उसके भाई के साथ भेज दिया।  

    रेस्टोरेंट से कार सवार महिला के अपहरण की मिली थी सूचना

    इंस्पेक्टर सुमन कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार शाम उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि सकौती के पंडित रेस्टोरेंट से कार सवार महिला का अपहरण हो गया है। वह पहुंचे तो दो युवक मिले। एक ने खुद को महिला का पति व दूसरे ने भाई बताया। सूचना फ्लैश कर बताए रास्ते पर पीछा किया तो एक कार लोइया मार्ग पर खड़ी मिली। इसमें महिला अकेली बैठी थी। 

    पूछताछ में नई कहानी आई सामने 

    पुलिस कार व महिला को थाने ले आई। यहां पूछताछ में नई कहानी सामने आई। इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला उत्तराखंड के ऋषिकेश की निवासी है और माडलिंग करती है। शनिवार को पति ने महिला को दिल्ली जाने के लिए रोडवेज बस में बैठाया था। पति को उस पर किसी से अवैध संबंध का शक था, इसलिए उसने पत्नी के पर्स में एक मोबाइल साइलेंट करके रख दिया। फोन में लाइव लोकेशन डाल दी थी। वह साले के साथ पत्नी का पीछा करता रहा। महिला बस से उतरने के बाद प्रेमी की कार में बैठ गई।

    पीछा करते हुए युवक साले संग सकौती के पंडित रेस्टोरेंट पहुंचा। यहां महिला व प्रेमी से उनकी कहासुनी होने लगी। इसी दौरान पत्नी प्रेमी के साथ कार में बैठकर भागने लगी। पति व साले ने अपहरण का शोर मचा दिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि प्रेमी महिला व कार को छोड़कर फरार हो गया है। पंडित रेस्टोरेंट के मैनेजर शुभम नागर से बातचीत का प्रयास किया लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ।