Meerut News : मेरठ के टीपीनगर में चलेगा बुलडोजर, दिल्ली रोड का होगा सौंदर्यकरण- अफसरों ने की बैठक
राजकीय इंटर कालेज की दीवार पर सड़क की ओर अतिक्रमण को हटाकर गाड़ियों के लिए पार्किंग का निर्माण कराने के साथ अतिक्रमण शिव चौक छीपी टैंक चौराहे पर पेशाबघर बनवाने नालों तथा शौचालयों की साफ-सफाई माडल पार्क निर्माण मेडिकल थाने के स्थानांतरण आदि मांगों पर भी विचार मंथन हुआ। डीएम ने नगर निगम को ट्रांसपोर्टर व रोडी बजरी विक्रेताओं के साथ बैठक कर समस्या का हल तलाशने के लिए कहा।
जागरण संवाददाता, मेरठ। विकास भवन सभागार में सोमवार को डीएम दीपक मीणा की अध्यक्षता में जिला उद्योग और व्यापार बंधु की बैठक में समस्याओं के निस्तारण को लेकर मंथन हुआ। मुख्य रूप से दिल्ली रोड के सुंदरीकरण के साथ खैरनगर की सड़क बनवाने और सेंट्रल मार्केट में सुमित नर्सिंग होम के सामने से गुरुद्वारा तक रोड के चौड़ीकरण का प्रस्ताव तैयार किए जाने के निर्णय लिए गए।
जिला उद्योग बंधु की बैठक में गगोल रोड पर स्थित औद्योगिक इकाइयों की समस्या और टूटी सडक के साथ नालियों की सफाई व निर्माण के संबंध में नगर निगम को डीएम ने निर्देश दिए। ऐसे ही मैसर्स सिमप्लैक्स इंजीनियर्स के प्रकरण में नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि नाले की सफाई कराई गई है।
जिस पर डीएम ने नाले की सफाई मैनुअल रूप से भी सफाई कराने के लिए निर्देश दिए। दिल्ली रोड के सुंदरीकरण के लिए नगर निगम और मेरठ विकास प्राधिकरण को आरआरटीएस से समन्वय स्थापित करते हुए योजना बनाकर कार्य करने के लिए कहा। साथ ही अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने के लिए भी निर्देश दिए।
लघु उद्योग भारती के प्रतिनिधि ने ट्रांसपोर्ट नगर में अतिक्रमण व रोड़ी बजरी विक्रेताओं द्वारा सड़क पर किए गए अतिक्रमण की समस्या को रखा। डीएम ने नगर निगम को ट्रांसपोर्टर व रोडी बजरी विक्रेताओं के साथ बैठक कर समस्या का हल तलाशने के लिए कहा।
आइआइए भवन के सामने सामने खड़े ट्रकों की समस्या पर प्रभारी निरीक्षक यातायात को नियमानुसार कार्यवाई करने के लिए निर्देश दिए। लोनिवि को छतरी वाले पीर पर 20 मीटर की सड़क को दुरुस्त करने व वर्षा के कारण सड़क में हुए गढड़ों को तत्काल भरवाने के निर्देश दिए।
जिमखाना मैदान के पास नाले का होगा पुनर्निर्माणव्यापार बंधु की बैठक में जिमखाना मैदान के पास नाले के पुनर्निर्माण व साफ कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही गढ़ रोड, हापुड़ अड्डे से नौचंदी चौराहे तक सडक के दोनों ओर पौधारोपण करने और खैर नगर दवा बाजार की सड़क बनवाने संबंधी मांग पर संबंधित को निर्देश दिए।
शास्त्रीनगर स्थित सेंट्रल मार्किट में सुमित नर्सिंग होम के सामने से गुरुद्वारा तक सड़क चौड़ीकरण की मांग पर बताया कि उक्त रोड के चौड़ीकरण का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। ज्वेलरी पार्क के लिए 125 ने किया आवेदनमेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा व्यापार के लिए फ्लैटिड कांप्लेक्स और ज्वेलरी पार्क के संबंध में बताया कि मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा एक आनलाइन सर्वे फार्म जारी किया गया है। जिसमें अभी तक 125 लोगों ने आवेदन किया है। डीएम ने प्राधिकरण को ज्वेलरी पार्क निर्माण की आगे की प्रक्रिया के बारे में निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें : Meerut Triple Murder Case : गुदड़ी बाजार के तिहरे हत्याकांड में इजलाल और शीबा समेत 10 आरोपियों को उम्रकैद
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।