डायल-112 के सिपाही और होमगार्ड कबाड़ी से कर रहे थे वसूली, ग्रामीणों ने घेर लिया; हुई धक्का-मुक्की
Meerut News | UP News | मेरठ के समर गार्डन में डायल-112 के सिपाही और होमगार्ड पर कबाड़ी से वसूली का आरोप लगा है। वसूली से इनकार करने पर हाथापाई हुई जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें घेर लिया। पहले भी होमगार्ड पर वसूली के आरोप लग चुके हैं। जांच के बाद दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
जागरण संवाददाता, मेरठ। समर गार्डन में कबाड़ी से वसूली करने पहुंचे डायल-112 सिपाही व होमगार्ड को लोगों ने घेरकर धक्कामुक्की की। समर गार्डन चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे। जांच के बाद चौकी प्रभारी ने सिपाही व होमगार्ड के खिलाफ रिपोर्ट इंस्पेक्टर को सौंपी है। इंस्पेक्टर ने एसएसपी को मामले की रिपोर्ट भेजी है। दोनों के खिलाफ कार्रवाई तय मानी जा रही है।
समर गार्डन 60 फुटा रोड पर शाहनवाज पुत्र अलीशेर की कबाड़ी की दुकान है। आरोप है कि डायल-112 पर तैनात सिपाही प्रशांत आर्यन व होमगार्ड नवाबुद्दीन उसकी दुकान पर पहुंचे और रुपये मांगे। इन्कार किया तो होमगार्ड ने उसकी पिटाई कर दी।
इस पर स्वजन व आसपास के लोगों ने सिपाही व होमगार्ड को घेर लिया। होमगार्ड ने भागना चाहा। इस दौरान खींचतान में उसकी शर्ट के बटन टूट गए। सिपाही की सूचना पर समर गार्डन चौकी प्रभारी किशन कुमार मौके पर पहुंचे। लोगों ने आरोप लगाया कि दोनों जबरन वसूली करते हैं।
विरोध करने पर मारपीट करते हैं और फर्जी मामले में फंसाने की धमकी देते हैं। पहले भी होमगार्ड पर वसूली के आरोप लगाते हुए शिकायत हुई है।
शाहनवाज ने बताया कि तीन माह से दोनों उससे जबरन वसूली कर रहे हैं। अब उसने रुपया देने से मना किया तो मारपीट की गई। चौकी प्रभारी ने इंस्पेक्टर अशोक कुमार शर्मा मामले की जानकारी दी। इंस्पेक्टर ने बताया कि जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।