Meerut News : लालकुर्ती में हलवाई के कारीगरों में जमकर मारपीट, सीने में लगी चोट- चली गई युवक की जान
UP News जिला संभल के गांव धनारी मीणा की मढईया निवासी 21 वर्षीय विपिन पुत्र हरपाल ने तीन महीने पहले लालकुर्ती स्थित कौशल स्वीट्स की दुकान पर हलवाई का काम करने आया था। वहीं दुकान पर समीर नाम का और कारीगर काम करता है। रविवार रात में विपिन और समीर के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।
जागरण संवाददाता, मेरठ। लालकुर्ती में हलवाई के कारीगरों में किसी बात को लेकर मारपीट हो गई। मारपीट में एक कारीगर की मौत हो गई। दुकान मालिक ने घटना को दो घंटे तक पुलिस से छिपाए रखा। पड़ोस के दुकान पर काम करने वाले मृतक के गांव निवासी कारीगर ने घटना की जानकारी उसके स्वजन को दी। जिसके बाद स्वजन मेरठ पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मारपीट के दौरान सीने में लगी चोट
जिला संभल के गांव धनारी मीणा की मढईया निवासी 21 वर्षीय विपिन पुत्र हरपाल ने तीन महीने पहले लालकुर्ती स्थित कौशल स्वीट्स की दुकान पर हलवाई का काम करने आया था। वहीं दुकान पर समीर नाम का और कारीगर काम करता है। रविवार रात में विपिन और समीर के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। मारपीट के दौरान विपिन के सीने में चोट लग गई और वह बेहोश होकर गिर पड़ा।
दुकान मालिक शुभम और उज्जवल विपिन को तत्काल मेट्रो हास्पिटल लेकर पहुंचे, जहां पर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मारपीट की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। घटना की जानकारी होने पर मृतक के पिता और अन्य स्वजन मेरठ पहुंच गए थे। पीड़ित पिता ने बताया कि तीन साल पहले विपिन की शादी हुई थी और उसके एक डेढ़ साल की बेटी है। उन्होंने लालकुर्ती थाने में समीर के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।