Meerut News: मेरठ में शताब्दीनगर और वेदव्यासपुरी को जोड़ेगी सड़क, रिंग रोड को लेकर आया अपडेट
Meerut News हापुड़ रोड से जुर्रानपुर के अधूरे ओवरब्रिज को पार करके शताब्दीनगर व वेदव्यासपुरी से होते हुए देहरादून बाईपास तक रिंग रोड बनाने की चर्चाओं के बीच वास्तविक स्थिति सामने आ गई है। मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) फिलहाल अपनी आवासीय योजना शताब्दीनगर और वेदव्यासपुरी को जोड़ने के लिए सड़क बनाएगा। यह भी रिंग रोड का हिस्सा है। मेडा फिलहाल 24 मीटर सड़क के हिसाब से जमीन अधिग्रहीत करेगा।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Thu, 07 Sep 2023 10:35 AM (IST)
जागरण संवाददाता, मेरठ : हापुड़ रोड से जुर्रानपुर के अधूरे ओवरब्रिज को पार करके शताब्दीनगर व वेदव्यासपुरी से होते हुए देहरादून बाईपास तक रिंग रोड बनाने की चर्चाओं के बीच वास्तविक स्थिति सामने आ गई है।
मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) फिलहाल अपनी आवासीय योजना शताब्दीनगर और वेदव्यासपुरी को जोड़ने के लिए सड़क बनाएगा। यह भी रिंग रोड का हिस्सा है। मेडा की योजना के अनुसार दिल्ली रोड पर शताब्दीनगर के प्रवेश द्वार से दीवान रबर मिल होते हुए वेदव्यासपुरी तक सड़क बनेगी। इसकी लंबाई 1100 मीटर है। इसके लिए जमीन खरीदने पर लगभग 20 करोड़ खर्च होंगे। फिलहाल मेडा ने इस सड़क के लिए 50 करोड़ रुपये तक का इंतजाम कर रखा है।
24 मीटक चौड़ी सड़क, रेल लाइन पर नहीं बनेगा ब्रिज
मेडा फिलहाल 24 मीटर सड़क के हिसाब से जमीन अधिग्रहीत करेगा। इसके बाद सड़क बनाएगा। वेदव्यासपुरी तक सड़क बनाने से पहले रेलवे लाइन पड़ती है लेकिन इस पर मेडा ब्रिज नहीं बनाएगा। वह अभी समपार फाटक के हिसाब से सड़क बनाएगा।एनएचएआइ से रोड, रेलवे से ब्रिज की मांग करेगा मेडा
जमीन खरीदने की प्रक्रिया मेडा जल्द शुरू करेगा। खरीद प्रक्रिया शुरू करने के साथ ही मेडा एक पत्र एनएचएआइ को भेजेगा जिसमें यह अपील की जाएगी कि मेडा जमीन खरीदकर दे रहा है, एनएचएआइ उस पर हाईवे को जोड़ने वाली रोड बना दे क्योंकि एनएचएआइ कहता रहा है कि जमीन मिल जाए तो सड़क एनएचएआइ बना देगा।
इसे भी पढ़ें: वाराणसी के लोगों के लिए खुशखबरी, अब इस एप से घर बैठे कर सकते हैं शिकायत, मिलेगी काशी के इतिहास की पूरी जानकारी
दूसरा पत्र रेलवे को भेजा जाएगा। उसमें लिखा जाएगा कि मेडा अपनी सड़क बना रहा है, रेलवे चाहे तो उस पर ब्रिज या अंडरपास बना दे या फिर समपार फाटक लगा दे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।