Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut News: बिना हेलमेट पहने वाहन चालकों पर ताबड़तोड़ एक्शन, आज से स्कूली वाहनों की होगी जांच

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 05:30 AM (IST)

    मेरठ में रोहटा रोड पर हुई दुर्घटना के बाद स्कूल प्रशासन और अभिभावक चिंतित हैं। दैनिक जागरण ने इस मुद्दे पर विचार-विमर्श किया। वेस्ट एंड रोड पर बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों पर जुर्माना लगाया गया। शुक्रवार से स्कूली वाहनों की जांच होगी और वेस्ट एंड रोड को नो व्हीकल जोन बनाने की योजना है। पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

    Hero Image
    बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने वाले 52 लोगों के काटे चालान।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। रोहटा रोड पर आर्मी पब्लिक स्कूल की छात्रा की मौत और चिराग स्कूल चौराहे पर बच्चों की वैन पलटने की घटना ने सभी को झकझोर दिया था। ऐसे में अभिभावक भी बच्चों को लेकर चिंतित हैं और स्कूल प्रशासन भी घटनाओं को गंभीरता से ले रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों ही घटनाओं में एक वजह कामन थी। स्कूली वाहन चलाने वाले चालकों की गलती सामने आई थी। इसमें सुधार के लिए दैनिक जागरण ने अभिभावकों, प्रिसिंपल और प्रशासनिक अफसरों को एक मंच पर बैठाकर मंथन कराया।

    सभी ने अपना-अपना पक्ष रखा और पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने सबकुछ ठीक करने के दावे भी किए। गुरुवार को वेस्ट एंड रोड व उसके आसपास क्षेत्र में बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने वाले 52 लोगों के चालान काटे गए। शुक्रवार से

    ट्रैफिक नियमों का माखौल उड़ाकर बच्चों को लेकर आने-जाने वाले वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। वाहन की फिटनेस जांची जाएगी, चालकों का लाइसेंस चेक होगा और यह भी सुनिश्चित कराने का प्रयास होगा कि क्षमता से अधिक बच्चों को वाहन में न ढोया जाए।

    इसके साथ ही स्कूल के बाहर विशेषकर वेस्ट एंड रोड पर छुट्टी के दौरान जाम न लगे, इसकी खातिर मार्ग के स्कूल वाले हिस्से को छुट्टी के समय नो व्हीकल जोन बनाने के लिए निरीक्षण भी किया जाएगा। इस दौरान इस मार्ग स्कूलों के बाहर लगने वाली अवैध पार्किंग को चिन्हित किया जाएगा।

    एआरटीओ राजेश कर्दम ने बताया कि वह गुरुवार को वेस्ट एंड रोड के कई स्कूलों में पहुंचे थे। प्रिसिंपल के नहीं मिलने पर कोई योजना नहीं बन पाई। इसलिए गए थे कि कुछ स्कूलों के वाहन पीछे के रास्ते से निकाल दिए जाएं, ताकि वेस्ट एंड रोड पर वाहनों का भार कम हो सके।

    एसपी यातायात राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि वेस्ट एंड रोड व उसके आसपास के क्षेत्र में यातायात पुलिस ने वाहनों की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया। बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने वाले 52 लोगों के चालान काटे गए। शुक्रवार को कोशिश होगी कि स्कूल प्रशासन के साथ चालकों की भी एक मीटिंग कराई जाए।

    इसमें तय किया जाएगा कि स्कूल से अनुमति लेकर ही वाहन में स्कूल के बच्चों को ला सकते हैं। ताकि स्कूल वाहन और चालक की जांच कराकर ही वाहनों में बच्चे ले जाने की अनुमति प्रदान करें। शुक्रवार से स्कूली वाहनों की जांच होगी। जो वाहन मानकों को पूरा नही कर रहे है, उन्हें सीज किया जाएगा। वेस्ट एंड रोड को नो व्हीकल जोन बनाने के लिए निरीक्षण भी होगा। स्कूल के बाहर संचालित अवैध पार्किंग पर कार्रवाई होगी।

    एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि संबंधित थाना पुलिस को भी स्कूलों के समय पर वेस्ट एंड रोड पर ड्यूटी बढ़ाने के आदेश दिए हैं। थाना प्रभारी या दारोगा भी पुलिस जीप से वहां भ्रमण करेंगे।