Move to Jagran APP

Meerut News: महिला से सोने के कुंडल लूटने वाला आलिम मुठभेड़ में ग‍िरफ्तार, पैर में लगी गोली

यूपी के मेरठ में बाजार में शापिंग के लिए आई महिलाओं से कुंडल लूटने के आरोपी शातिर लूटरे को सदर बाजार पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। उसके पैर में गोली लगी है। पकड़ा गया आलिम गंजा है। लूट की घटना करने व रेकी करने के दौरान वह विग पहन लेता था। पुलिस ने आलिम से दो लूटे गए कुंडल तमंचा व बाइक बरामद की।

By Lokesh Sharma Edited By: Vinay Saxena Updated: Wed, 13 Nov 2024 03:37 PM (IST)
Hero Image
लुटेरे को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद क‍िया गिरफ्तार।- सांकेत‍िक तस्‍वीर
जागरण संवाददाता, मेरठ। बाजार में शापिंग के लिए आई महिलाओं से कुंडल लूटने के आरोपी शातिर लूटरे को सदर बाजार पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। उसके पैर में गोली लगी है। पकड़ा गया आलिम गंजा है। लूट की घटना करने व रेकी करने के दौरान वह विग पहन लेता था। पुलिस ने आलिम से दो लूटे गए कुंडल, तमंचा व बाइक बरामद की।

सदर बाजार में रोडवेज की महिला कर्मचारी रजबन निवासी यशोदा यादव से बाइक सवार बदमाश ने कुंडल लूट लिए थे। इसकी रिपोर्ट थाना सदर बाजार पर दर्ज की गई थी। जांच में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक की तो पता चला कि यशोदा से लूट करने वाले बदमाश का हुलिया देहली गेट में महिला से लूट करने वाले बदमाश से मिलता जुलता दिखाई दिया।

सीसीटीवी फुटेज से हुई बदमाश की पहचान

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के सहारे कुंडल लुटेरे बदमाश की पहचान की। मंगलवार रात एक सूचना के बाद पुलिस ने एमपीएस पब्लिक स्कूल के पीछे घेराबंदी कर बाइक सवार युवक को रोकने का प्रयास किया। उसने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी फायरिंग में युवक को पैर में गोली लगी।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश आलिम उर्फ बाबी निवासी सितारा वाली मस्लिम लिसाड़ी गेट है। पुलिस रिकार्ड में उस पर दो मामले दर्ज है। उन्होंने बताया कि आलिम इतना शातिर था कि वह पहचान छिपाने को अपने सिर पर बिग लगाकर लूट की वारदात करता था। कुछ दूर जाकर विग उतार लेता था। ऐसे में चेकिंग में वह पकड़ा नहीं जाता था। उन्होंने बताया कि पूछताछ में उसने कई अन्य घटनाओं में शामिल होना स्वीकार किया है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।