Meerut News: एसएसपी विपिन ताडा ने देर रात जारी किया आदेश, 17 इंस्पेक्टर और नौ दारोगाओं को मिली नई जिम्मेदारी
मेरठ पुलिस में बड़ा फेरबदल हुआ है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने 17 इंस्पेक्टर और 9 दारोगाओं को नई जिम्मेदारी सौंपी है। सात इंस्पेक्टर को विवेचना सेल चार को साइबर सेल और छह को अलग-अलग थानों में इंस्पेक्टर अपराध बनाया गया है। इस खबर में सभी की जिम्मादारियों की पूरी जानकारी दी गई है। डिटेल जानने के लिए खबर पढ़िए।
जागरण संवाददाता, मेरठ। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने सोमवार देर रात पुलिस लाइन से 17 इंस्पेक्टर और नौ दारोगाओं को नई जिम्मेदारी सौंपी है। जिनमें से सात इंस्पेक्टर को विवेचना सेल, चार को साइबर सेल और छह को अलग-अलग थानों में इंस्पेक्टर अपराध बनाया है।
साइबर थाने में इंस्पेक्टर नेत्रपाल सिंह, रमाकांत पचौरी, जयप्रकाश यादव, विष्णु कौशिक, विवेचना सेल में मनोज कुमार, योगेश चंद, धीरज सिंह, विशाल कुमार श्रीवास्तव, समीर कुमार झा, कुंवरपाल सिंह राठौर और रतनेश सिंह को भेजा है।
वहीं, हरिओम सिंह को एएचटीयू, शिवप्रकाश सिंह को मेडिकल, चमनप्रकाश शर्मा को लिसाड़ी गेट, राजकुमार को लालकुर्ती, सतेंद्र कुमार को रेलवे रोड, जितेंद्र कुमार को दौराला थाने में इंस्पेक्टर अपराध नियुक्त किया है।
दारोगा सुरेश कुमार कुशवाह को थाना सरुरपुर, आरती को सदर बाजार, ओंकार सिंह को देहली गेट, हीरालाल, रामप्रकाश को दौराला, पूरन सिंह चौहान को इंचौली, घनेंद्र सिंह को गंगानगर, उदयवीर सिंह को भावनपुर थाने भेजा है, जबकि देवेंद्र सिंह को नौचंदी थाने की फूलबाग चौकी का प्रभारी नियुक्त किया है।
दिल्ली पुलिस के दारोगा पर लगाया आरोप, ग्रामीणों ने किया हंगामा
औरंगाबाद: रविवार की शाम औरंगाबाद में आयोजित एक पंचायत में आये गांव जवासा के प्रधान का अपहरण हो गया। प्रधान पक्ष के लोगों ने प्रधान का अपहरण करने का दिल्ली पुलिस के दारोगा पर आरोप लगाया है। बताया गया है कि दारोगा ने बीस दिन पहले दो बहनों के अगवा होने का ग्राम प्रधान पर संदेह किया।इसी मामले का लेकर रविवार रात गांव में दोनों पक्षों के बीच गाली गलौच और पथराव हो गया। पथराव की सूचना पर खानपुर पुलिस ने गांव पहुंचकर लाठी फटकारकर भीड़ को खदेड़ दिया। स्वजन ने दारोगा समेत तीन को नामजद करते हुए औरंगाबाद थाने में तहरीर दी। मुकदमा दर्ज न होने पर ग्रामीणों ने हंगामा खड़ा कर दिया।
रविवार की शाम औरंगाबाद जहांगीराबाद मार्ग स्थित गांव निवासी एक युवक के मकान पर दो भाइयों के बीच जमीनी विवाद का बंटवारा था। पंचायत में ग्राम प्रधान को बुलाया गया था। इस दौरान ही दिल्ली पुलिस का दारोगा पंचायत में पहुंच गया। आरोप है कि उक्त दारोगा और उसके स्वजन ग्राम प्रधान राहुल गौतम को क्रेटा कार में डालकर अपहरण कर दिल्ली ले गए।पंचायत से गांव लौटे ग्रामीणों ने घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही प्रधान पक्ष के लोगों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद पीड़ित प्रधान के स्वजन खानपुर थाने पर पहुंचे। खानपुर पुलिस ने मामला औरंगाबाद थाने का बताकर उन्हें थाने से टरका दिया। रविवार की रात 12 बजे पीड़ित और आरोपित पक्ष के बीच गांव में गाली गलौच हो गई।
दोनों पक्षों के लोग सड़कों पर उतर आए और एक दूसरे पर पथराव कर दिया। पथराव की सूचना पर खानपुर इंस्पेक्टर पुलिस बल को लेकर गांव पहुंचे तो भीड़ को लाठी फटकारकर खदेड़ दिया। सोमवार की दोपहर ग्राम प्रधान की पत्नी ने दिल्ली पुलिस के दारोगा समेत आधा दर्जन के खिलाफ औरंगाबाद थाने में तहरीर दी है।शाम चार बजे तक औरंगाबाद थाने में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज न होने पर स्वजन और ग्रामीण भड़क उठे और हंगामा खड़ा कर दिया। थाना प्रभारी नीतीश भारद्वाज ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखा जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।