Move to Jagran APP

Meerut to Baraut: मेरठ से बड़ौत जाने वालों को अब चुकाने होंगे 22 रुपये ज्यादा, जानिए वजह

मेरठ से बड़ौत जाने वाले यात्रियों को अब 22 रुपये अतिरिक्त किराया देना पड़ रहा है। पुल निर्माण के कारण रूट डायवर्ट किया गया है। नए रूट पर बसों को 71 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ रहा है। परिवहन विभाग ने निजी बस ऑपरेटरों के विरोध के बाद मेरठ-खिवाई-बिनौली मार्ग से बसों का संचालन शुरू किया है। इस रूट पर किराया 98 रुपये हो गया है।

By Anil singh Edited By: Aysha Sheikh Updated: Wed, 18 Sep 2024 02:52 PM (IST)
Hero Image
मेरठ से बड़ौत जाने वालों को अब चुकाने होंगे 22 रुपये ज्यादा - प्रतीकात्मक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, मेरठ। मेरठ से बड़ौत जाने के लिए यात्रियों को अब 22 रुपये अतिरिक्त देने पड़ रहे हैं। पुल निर्माण के चलते रूट डायवर्ट किया गया है। पूर्व में जो रूट निर्धारित किया गया था, उस पर परिवहन विभाग ने बसों का संचालन रोक दिया है। निजी बस आपरेटरों के विरोध के बाद ऐसा किया गया है। मेरठ-खिवाई-बिनौली मार्ग से बसें बड़ौत जा रही हैं।

इस रूट पर बसों को 71 किलोमीटर दूरी तय करनी पड़ रही है और किराया 98 रुपये हो गया है। सामान्य रूट मेरठ-बरनावा, बिनौली और बड़ौत है जो पुल निर्माण के चलते बंद कर दिया गया है। इसका किराया 76 रुपये था। बीच में कुछ दिन मेरठ-खिवाई-पुट्टी होते हुए बसें चलाई गई, जिस पर निजी बस आपरेटरों के विरोध के बाद संचालन बंद कर दिया गया।

वर्तमान रूट पर भी बसों के संचालन में दिक्कत आ रही है। चूंकि नौ किलोमीटर तक सड़क संकरी है। खिवाई मोड, भूनी, दाहा, बरनावा, बिनौली होते हुए नया सर्वे किया गया है। इस रूट पर बसों को 102 किलोमीटर चलना होगा। जिससे किराया लगभग 130 रुपये हो जाएगा।

बागपत जाने वाली बसें टटीरी तक जाएंगी

मेरठ से बागपत जाने वाली बसों को अब टटीरी तक चलाया जाएगा। यहां भी पुल का निर्माण हो रहा है। टटीरी का स्टापेज छह किलोमीटर पहले है। एआरएम एसपी सिंह ने बताया कि बागपत जाने वाली बसों को टटीरी तक ही संचालित किया जाएगा।

ये भी पढे़ं - 

मेरठ की सभी मेट्रो में महिलाएं होंगी Train Operator, बीटेक और इंजीनियरिंग की छात्राओं को मिलेगा प्लेसमेंट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।