Move to Jagran APP

जाम लगा तो खैर नहीं! देवउठान एकादशी के लिए ट्रैफिक पुलिस ने बनाई खास रणनीति, 50 संचालकों को नोटिस

टीआई विनय कुमार शाही ने बताया कि बैठक के बाद 50 विवाह मंडप संचालकों को नोटिस किये गये है। यदि होटल संचालक की लापरवाही की वजह से उनके मंडप के बाहर सड़क पर जाम लगता हे तो संबंधित को जिम्मेदार मानते हुए भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस 2003) की धारा 285 के अन्तर्गत कार्रवाई की जाएगी। इस धारा का उल्लंखन होने पर अधिकतम 5 हजार रुपये के जुर्मान का प्रावधान हैं।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 11 Nov 2024 01:30 PM (IST)
Hero Image
Devuthani Ekadashi; खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर का उपयोग किया गया है।
जागरण संवाददाता, मेरठ। देवउठान एकादशी यानी 12 नंवबर को यदि किसी मंडप, होटल या डीजे संचालक की वजह से जाम लगा तो संचालक को जिम्मेदार मानते हुए कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल दिल्ली-देहरादून हाईवे, दिल्ली रोड, गढ़ रोड, हापुड़ रोड, मवाना रोड व बिजली बंंबा स्थित 50 विवाह मंडप व होटल संचालकों को नोटिस जारी किये गये हैं।

होटल संचालक, विवाह मंडप के परिसर में कितने वाहनों को पार्क करने की व्यवस्था है, यातायात की समस्या का समय, कार्यक्रम की तिथि, कार्यक्रम में आने वाले व्यक्तियों की संख्या, ट्रैफिक प्लान स्थिति आदि बिंदुओं पर जानकारी उनसे ली जाएगी।

जाम न लगने के लिए कहा

पुलिस लाइन में एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्र ने बैठक में सभी यातायात निरीक्षक, सहायक यातायात निरीक्षक व अन्य अधिकारियों की बैठक की। उन्होंने देवउठान एकादशी पर होने वाली शादियों के अनुमान व पिछले सालों के हालात पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान विवाह मंडप के बाहर खड़े होने वाले वाहन व चढ़त से लगने वाले जाम रोकने को कहा गया। इससे लिए मंडप व होटल मालिक से बातचीत करने को पहले से ही तैयारी करने को कहा गया। डीजे संचालकों के साथ भी बैठक की जाए।

किसी भी हाल में सड़क पर ना लगे जाम

एसपी ट्रैफिक ने कहा कि किसी भी सूरत में उनकी वजह से सड़क पर जाम न लगे। रात दस बजे के बाद डीजे न बजे। ऐसा होने पर कार्रवाई की जाएगी। यातायात पुलिस कर्मियों व अधिकारियों को लोगों से अच्छा व्यवहार व ड्रेस पहनने को भी कहा गया। इस दौरान टीआइ विनय कुमार शाही, ललसा पांडेय, संतोष कुमार के अलावा सभी अधिकारी मौजूद रहे।

पुलिस चौकी के पास शिव मंदिर का दानपात्र काटकर पांच लाख की चोरी, हंगामा

सदर बाजार और आबूलेन पर बदमाश बेखौफ होकर लूट व चोरी की वारदात को अंजाम दें रहे हैं। पुलिस सिर्फ सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान में जुटी रहती है। जबकि बदमाश आए दिन वारदात को अंजाम दें रहे है। शुक्रवार को जहां स्कूटी सवार बदमाशों ने महिला रोडवेज कर्मचारी का कुंडल लूटा था, वहीं शनिवार की रात में बदमाशों ने सदर शिव मंदिर का दानपात्र काटकर करीब पांच लाख रुपये की चोरी कर ली। भले ही पुलिस शहर के मुख्य बाजारों में लगातार गश्त करने का दावा कर रही हो, लेकिन बदमाश बेखौफ होकर बाजारों में घूम रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः AMU स्टूडेंट को समलैंगिक एप पर फंसाया, निर्वस्त्र कर अप्राकृतिक संबंध बनाने का प्रयास; चार गिरफ्तार

ये भी पढ़ेंः कासगंज में होटल मालिक ने मंदिर के चबूतरे पर चलवाया बुलडोजर, ग्रामीणों के विरोध करने पर कुचलने की कोशिश

मंदिर का डेढ़ साल से चल रहा है निर्माण कार्य

सदर बाजार स्थित शिवचौक पर करीब डेढ़ साल से शिव मंदिर का निर्माण कार्य किया जा रहा है। शिवमंदिर के बराबर में ही पुलिस चौकी है। मंदिर समिति ने वहीं पर दानपात्र रखा हुआ है। जिसमें व्यापारियों सहित अन्य श्रद्धालु अपनी इच्छानुसार धनराशि डालते रहते है। सदर व्यापार संघ के महामंत्री सुनील दुआ ने बताया कि दानपात्र में जमा की गई धनराशि से शिवमंदिर में निर्माण कार्य कराया जा रहा है। पिछले सवा साल से दानपात्र को नहीं खोला गया। जिस कारण करीब पांच लाख रुपया दानपात्र में जमा हो चुका होगा। शनिवार रात में बदमाशों ने कटर से दानपात्र को काटकर पूरी धनराशि चोरी कर ली।

चोरी की घटना से रोष

रविवार सुबह सात बजे जब श्रद्धालु मंदिर में पहुंचे तो दानपात्र को कटा देख व्यापारी नेताओं को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद सदर बाजार के व्यापारी नेता मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। व्यापारियों ने घटना पर रोष जताते हुए बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। थाना प्रभारी शशांक द्विवेदी ने व्यापारियों को बदमाश को गिरफ्तार कर पूरी नकदी बरामद करने का भरोसा दिलाया। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।