Move to Jagran APP

जम्मू में मेरठ के युवकों ने ASI को पीटा, ऐसा धक्का मारा टूट गई हड्डी; अब पुलिस पूछ रही- क्यों किया हमला?

जम्मू के डोगरा चौक नाके पर तैनात एक एएसआइ को दो युवकों ने बुरी तरह से पीट डाला जिससे एएसआइ की कमर की हड्डी टूट गई। आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनके विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। घायल एएसआइ का उपचार जारी है। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है कि उन्होंने पुलिस कर्मी पर क्यों हमला किया था।

By sanjeev Kumar Jain Edited By: Aysha Sheikh Updated: Wed, 06 Nov 2024 04:50 PM (IST)
Hero Image
जम्मू में मेरठ के युवकों ने ASI को पीटा - प्रतीकात्मक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, जम्मू। शहर के डोगरा चौक नाके पर तैनात एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआइ) को दो युवकों ने बुरी तरह से पीट डाला। मारपीट की इस घटना में एएसआइ रशपाल निवासी भटियारी, बिश्नाह की कमर की हड्डी टूट गई। उसे उपचार के लिए पंजाब के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां पुलिस ने एएसआइ का आपरेशन किया गया है।

पुलिस कर्मी को पीटने वाले दोनों आरोपित मेरठ के सरधना क्षेत्र निवासी हुजफा और मोहम्मद फैजल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों इन दिनों तेली बस्ती, बाड़ी ब्राह्मणा में रहते हैं। नवाबाद पुलिस थाने में दोनों के विरुद्ध मारपीट करने और सरकारी कर्मचारी के काम में दखल देने का मामला दर्ज किया गया है।

ड्यूटी पर तैनात थे एएसआइ 

मारपीट की यह घटना सोमवार रात की है। एएसआइ रशपाल डोगरा चौक नाके में ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान वहां संदिग्ध हालात में घूम रहे दो युवकों को एएसआइ ने जांच के लिए रोका। जैसे ही दोनों से एएसआइ ने पूछताछ करनी शुरू की तो दोनों ने मिल कर एएसआइ से मारपीट करनी शुरू कर दी।

घायल एएसआई का उपचार जारी

मारपीट की इस वारदात के दौरान धक्का लगा और वह बेरिकेड पर जा गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। नाके पर तैनात पुलिस कर्मियों ने एएसआइ पर हमला करने के दोनों आरोपितों को पकड़ लिया और उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए नवाबाद पुलिस थाने में ले गए। एसएचओ नवाबाद दीपक पठानिया ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ की जा रही है कि उन्होंने पुलिस कर्मी पर क्यों हमला किया था। घायल एएसआई का उपचार जारी है।

पुलिस ने आरोपित बेटे को भेजा जेल

स्याना : कोतवाली पुलिस ने पिता के साथ मारपीट कर घायल करने वाले बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद शर्मा के अनुसार ग्राम सराय निवासी भीम सिंह ने बीते दो नवंबर 2024 को अपने बेटे सुधीर के विरुद्ध मारपीट व चाकू से हमला कर घायल करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। बताया कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान मंगलवार को आरोपित बेटे को नगर के बुगरासी मार्ग स्थित लोहे के पुल से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़ें - 

लखनऊ में शानदार कॉलोनी में होगा अपना घर! वृंदावन योजना के लिए पंजीकरण शुरू, पहले आएंगे तो पाएंगे छूट भी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।