Move to Jagran APP

Pakistan Connection: सऊदी अरब में दो साल तक पाकिस्‍तानी इब्राहिम का रूम पार्टनर रहा मेरठ का बादशाह, AK-47 संग दिखीं तस्‍वीरें

Badshah connection With Pakistan मेरठ के नजर मोहम्मद उर्फ बादशाह का पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया है। उसकी फेसबुक पर पाकिस्तानी युवक के साथ AK-47 राइफल संग फोटो दिखने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। बादशाह की कुंडली खंगाली जा रही है।

By Prem Dutt BhattEdited By: Updated: Fri, 09 Sep 2022 08:59 AM (IST)
Hero Image
Pakistan Connection मेरठ का नजर मोहम्मद उर्फ बादशाह सात साल तक सऊदीअरब में कैंटर चलता था।
मेरठ, जागरण संवाददाता। Badshah connection With Pakistan पाकिस्‍तानी के साथ एके-47 संग नजर आ रहे मेरठ के नजर मोहम्मद उर्फ बादशाह को गिरफ्तार कर पुलिस पूरी कुंडली निकाल रही है। अभी तक सामने आया कि सऊदी अरब में दो साल तक पाकिस्तान के इब्राहिम के साथ नजर मोहम्मद रुम पार्टनर बनकर साथ रहा।

पुलिस ने दर्ज किया केस

भारत आने के बाद दस माह से भी इब्राहिम के संपर्क में था। इब्राहिम के द्वारा फेसबुक पर डाली गई पोस्ट शेयर करने के मामले में नजर मोहम्मद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंटरनेट मीडिया पर अपलोड की गई फोटो की विस्तार से जांच की जा रही है।

यह बताया एसपी देहात ने

देखा जा रहा है कि यह फोटो कहां के है। एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि 2015 में नजर मोहम्मद सऊदी अरब गया था। वहां पर 2019 में उसकी मुलाकात इब्राहिम से हुई थी। इब्राहिम पाकिस्तान के पेशावर का रहने वाला है। नजर मोहम्मद ने इब्राहिम के साथ रुम भी शेयर किया था।

नजर मोहम्मद ने शेयर किए थीं तस्‍वीरें

हालांकि उसके साथ पंजाब के सिकंदर और फिरोज भी रहते थे। इब्राहिम की तरफ से एके-47 राइफल लिए फोटो फेसबुक पर अपलोड किए, जिन्हें नजर मोहम्मद ने शेयर कर लिया था। पुलिस उक्त फोटो की जांच कर रही है कि वह कहां खींचे हुए है।

इब्राहिम का रिकार्ड खंगाल रही है इंटेलीजेंस

नजर मोहम्मद के बाद इब्राहिम का पूरा रिकार्ड खंगाला जा रहा है। देखा जा रहा है कि नजर मोहम्मद के अलावा इब्राहिम भारत के अन्य युवकों से भी जुड़ा हुआ है। दो साल तक दोनों के रहने का रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है।

हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

नजर मोहम्मद के देवी देवताओं की आपत्ति जनक फोटो शेयर करने पर हिंदू संगठन के लोग भी थाने पहुंच गए। बजरंग दल के महानगर संयोजक दीपक त्यागी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर हंगामा कर दिया। उसके बाद सभी को कार्रवाई का भरोसा देकर वापस लौटाया।

नजर निर्दोष है, उसका कोई पाकिस्तानी कनेक्शन नहीं

पिता सीनू सैफी ने बताया कि नजर निर्दोष है। उसका पाकिस्तानी से कोई कनेक्शन नहीं है। सऊदीअरब में बतौर रूम पार्टनर उसके साथ रहा है। उसके बाद पाकिस्तानी से कभी संपर्क में नहीं रहा।

कुछ रकम कमाकर लाया था

नवंबर 2021 में सऊदी अरब से आने के बाद ट्यूबवेल लगाने के धंधे में हमारे साथ काम करने लगा था। परिवार की स्थित सही करने के लिए सऊदी अरब गया था। वहां से सात साल में कुछ रकम कमा कर लाया था, जिससे परिवार की स्थिति में काफी सुधार हुआ है। अब अपना रोजगार करने लगे है। 

यह भी पढ़ें : AK-47 वाले पाकिस्‍तानी 'दोस्‍त' के कारण गिरफ्तार हुआ मेरठ का 'बादशाह', जांच एजेंसियां अलर्ट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।